प्रतिकात्मक चित्र
नई दिल्ली:
दिल्ली के भजनपुरा इलाके के नूर इलाही में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें नज़र आ रहा है कि एक युवक छत से अचानक नीचे गिरता है. साथ ही एक और मोबाइल वीडियो में दिख रहा है कि एक हेड कॉन्स्टेबल अपनी पिस्टल के साथ खड़ा है और इलाके के लोगों ने उसे घेर रखा है. पुलिस के मुताबिक इस इलाके में सट्टा चलता है. जिसके लिए पुलिस घर में पहुंची थी. तभी एक शख्स ने घर की छत से छलांग लगा दी. हालांकि परिवार का आरोप है की पुलिस वाले ने उसे धक्का दिया, लेकिन पुलिस का कहना है की पुलिस घर में घुसी ही नहीं थी. शख्स ने खुद ही छलांग लगाई, जिसमें वो घायल हो गया है और उसका इलाज चल रहा है. पुलिस परिवार के आरोपों की भी जांच कर रही है.
दिल्ली : पीरागढ़ी में बैंक्वेट हॉल में जयमाला के वक्त छत गिरी, आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल, दूल्हा-दुल्हन सुरक्षित
दिल्ली : पीरागढ़ी में बैंक्वेट हॉल में जयमाला के वक्त छत गिरी, आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल, दूल्हा-दुल्हन सुरक्षित
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं