विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2016

दिल्‍ली में 60 साल के बुजुर्ग ने कार में पत्नी की चाकू से गोदकर हत्‍या की

दिल्‍ली में 60 साल के बुजुर्ग ने कार में पत्नी की चाकू से गोदकर हत्‍या की
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली: मुकेश मोंगा के बेटा और बेटी गहरे सदमे में हैं. उन्हें यकीन नहीं हो रहा की उनके 60 साल के पिता उनकी मां की हत्या कर सकते हैं. वह भी उम्र के इस पड़ाव में आपसी झगड़े के कारण . बेटे धवन और बेटी वर्तिका के मुताबिक मुकेश हर रोज़ शराब पीकर उनकी मां मंजू को परेशान करते थे, लेकिन उन्हें इस बात का यकीन नहीं था कि एक दिन वे अपनी पत्‍नी यानी इन बच्‍चों की मां की हत्या ही कर देंगे.

पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह मुकेश मोंगा अपनी मंजू मोंगा को उनके दफ्तर छोड़ने के लिए सेंट्रो कार से अपने हरि नगर के घर से निकले थे. जैसे ही वे आनंद निकेतन इलाके में पहुंचे

उन्होंने मंजू के दफ्तर के नज़दीक ही कार में पत्‍नी पर चाकू से कई वार किए. हालांकि उसी वक़्त इलाके से गुज़र रही पुलिस की एक कार ने सेंट्रो को ओवरटेक कर रोक लिया लेकिन तब तक मंजू की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने आरोपी मुकेश मोंगा को गिरफ्तार कर लिया है. मुकेश वसंत कुंज इलाके में गिटार की दुकान में मैनेजर हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुकेश मोंगा, हत्‍या, चाकू, पत्‍नी, दिल्‍ली, Mukesh Moga, Murder, Knife, Wife, Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com