विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2016

दिल्ली में 33 नई भूमि विकास योजनाएं, डीडीए के बजट में आया प्रस्ताव

दिल्ली में 33 नई भूमि विकास योजनाएं,  डीडीए के बजट में आया प्रस्ताव
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के बजट में 33 नई भूमि विकास योजनाओं का प्रस्ताव किया गया है। साथ ही इसमें 18 नए आवास संबंधी विकास कार्यों तथा अन्य परियोजनाओं का प्रस्ताव है। वित्त वर्ष 2016-17 के डीडीए के बजट में कुल खर्च 8,500 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया है।

3753 करोड़ रुपये से मकानों और दुकानों का निर्माण
डीडीए का वित्त वर्ष 2016-17 का बजट तथा 2015-16 के संशोधित अनुमान शुक्रवार को प्राधिकरण के समक्ष पेश किए गए। इसमें कई निर्णयों को मंजूर किया गया है। बजट में मकानों और दुकानों के निर्माण के लिए 3,753.87 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। डीडीए के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वसंत कुंज, रोहिणी और द्वारका में नई आवासीय परियोजनाएं शुरू की जा सकती हैं।

आठ सामुदायिक हाल निर्मित होंगे
अधिकारी ने कहा कि यमुना विहार, गीता कालोनी, राजौरी गार्डन, पश्चिम विहार और द्वारका में जारी शापिंग सेंटर परियोजनाओं को और तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। प्राधिकरण ने कहा पीतमपुरा, रोहिणी, नरेला, मदनपुर खादर, बदरपुर और जसोला जैसे इलाकों में आठ नए सामुदायिक हॉल बनाने को भी मंजूरी दी है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली विकास प्राधिकरण, बजट 2016-2017, 33 भूमि विकास योजनाएं, डीडीए, दिल्ली, Delhi, Delhi Development Authority, Budget 2016-2017, 33 Land Development Projects, DDA
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com