
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:
विजय विहार इलाके में वांशिग मशीन के टैंक में गिरकर जुड़वां बच्चों की मौत हो गई. दोनों की उम्र तीन साल बताई जा रही है. लोगों से मिली जानकारी के अनुसार अवंतिका में रविन्द्र परिवार के साथ रहते हैं. वह कोटक महिंद्रा बैंक में काम करते हैं. परिवार में पत्नी राखी और तीन बेटे हैं. बड़ा बेटा 10 साल और दो जुड़वां तीन साल के हैं. दोनों के नाम निशांत और नक्षय हैं.
शनिवार दोपहर करीब 1 बजे मां घर पर वाशिंग मशीन में कपड़े धो रही थी. निशांत और नक्षय पास ही खेल रहे थे. मां सर्फ़ का पैकेट लेने चली गई. इस बीच दोनों जुड़वा भाई वांशिग मशीन के ऊपर चढ़कर कपड़े धोने के टैंक में गिर गये. सर्फ़ लेकर वापस लौटने पर मां ने दोनों को डूबा देखा, जिसके बाद बदहवास हो कर चीखने चिलाने लगी. उनकी आवाज सुनकर
आसपास के लोग एकत्रित हो गए और दोनों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए जहां से मामले की सूचना पुलिस को दी गई. अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
शनिवार दोपहर करीब 1 बजे मां घर पर वाशिंग मशीन में कपड़े धो रही थी. निशांत और नक्षय पास ही खेल रहे थे. मां सर्फ़ का पैकेट लेने चली गई. इस बीच दोनों जुड़वा भाई वांशिग मशीन के ऊपर चढ़कर कपड़े धोने के टैंक में गिर गये. सर्फ़ लेकर वापस लौटने पर मां ने दोनों को डूबा देखा, जिसके बाद बदहवास हो कर चीखने चिलाने लगी. उनकी आवाज सुनकर
आसपास के लोग एकत्रित हो गए और दोनों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए जहां से मामले की सूचना पुलिस को दी गई. अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जुड़वां बच्चों की मौत, Delhi Twins, वाशिंग मशीन में डूबे जुड़वां बच्चे, Twins Drown In Washing Machine, रोहिणी, Rohini Accident, विजय विहार, Vijay Vihar, दिल्ली पुलिस, Delhi Police