फाइल फोटो
नई दिल्ली:
नाभा जेल ब्रेक के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने चंनप्रीत सिंह चन्ना, हरजोत और रंजीत सिंह को बुधवार शाम को दिल्ली के लाजपत नगर से गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से 17 कारतूस और 3 पिस्टल मिली हैं.
चन्ना ने जेल ब्रेक के दौरान एक गार्ड से एसएलआर छीनी और कवर फ़ायर भी किया. चन्ना पंजाब का एक बड़ा गैंगस्टर है. पुलिस के मुताबिक हरजोत ने चन्ना को वारदात के बाद छुपाया था, जब इनका साथी परमिंदर कैराना में पकड़ा गया तो ये दोनों दिल्ली में रंजीत सिंह के पास आ गए.
चन्ना ने सितंबर के महीने में मॉडल टाउन, लुधियाना में एक व्यापारी के घर डकैती डाली थी जिसमें ढाई किलो सोना और 10 लाख कैश लूटा था और इस पैसे से हथियार ख़रीदे थे. दिल्ली में इनका मददगार रंजीत सिंह था. इससे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के चीफ हरमिंदर सिंह मिंटू को भी गिरफ्तार किया था.
चन्ना ने जेल ब्रेक के दौरान एक गार्ड से एसएलआर छीनी और कवर फ़ायर भी किया. चन्ना पंजाब का एक बड़ा गैंगस्टर है. पुलिस के मुताबिक हरजोत ने चन्ना को वारदात के बाद छुपाया था, जब इनका साथी परमिंदर कैराना में पकड़ा गया तो ये दोनों दिल्ली में रंजीत सिंह के पास आ गए.
चन्ना ने सितंबर के महीने में मॉडल टाउन, लुधियाना में एक व्यापारी के घर डकैती डाली थी जिसमें ढाई किलो सोना और 10 लाख कैश लूटा था और इस पैसे से हथियार ख़रीदे थे. दिल्ली में इनका मददगार रंजीत सिंह था. इससे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के चीफ हरमिंदर सिंह मिंटू को भी गिरफ्तार किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नाभा जेलब्रेक, 3 साजिशकर्ता गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस, हरमिंदर सिंह मिंटू, Nabha Jail Break, 3 Conspirators Caught, Delhi Police, Harminder Singh Mintu