विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2016

दिल्ली : विदेशी मुद्रा कारोबारी से 27 लाख रुपये की लूट मामले में दो गिरफ्तार

दिल्ली : विदेशी मुद्रा कारोबारी से 27 लाख रुपये की लूट मामले में दो गिरफ्तार
सांकेतिक तस्वीर
नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर इलाके में हथियार का डर दिखाकर एक विदेशी मुद्रा कारोबारी से कथित रूप से 27 लाख रुपये लूटने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि राजवीर और सन्नी भारद्वाज को द्वारका से गिरफ्तार किया गया। दोनों ने लूट के लिए जिससे हथियार खरीदे थे, उसी से मिली सूचना के आधार पर यह गिरफ्तारी हुई।

पुलिस ने बताया कि राजवीर ने कथित रूप से पूरी योजना बनाई थी और गिरोह उस दिन पहली बार अपराध करने के लिए मिला था। पुलिस के अनुसार, लूट होली से एक दिन पहले शाम को हुई।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, मोती नगर, विदेशी मुद्रा कारोबारी, राजवीर, सन्नी भारद्वाज, द्वारका, Rob, Foreign Exchange Trader, Moti Nagar, Delhi, Rajveer, Dwarka
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com