विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2019

गैंग सरगना को परोल मिलने की खुशी में पार्टी कर रहे थे 15 बदमाश, तभी पहुंची पुलिस और...

दिल्ली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने मौके का फायदा उठाते हुए एक साथ 15 बदमाश को गिरफ्तार किया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने मौके का फायदा उठाते हुए एक साथ 15 बदमाश को गिरफ्तार किया है. ग्वाला डेरी इलाके में दिल्ली के बड़े गैंगस्टर कपिल सांगवान को परोल मिलने की खुशी में उसके गैंग के लोग पार्टी कर रहे थे. सभी बदमाश कपिल संगवान का इंतज़ार कर रहे थे. इससे पहले कपिल संगवान पार्टी में पहुंचता दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम पार्टी की जगह पर पहुंच गयी और एक साथ गैंग के 15 बदमाशों को गिरफ़्तार कर लिया है.

200 करोड़ की शादी के बाद छोड़ गए थे 4 टन कचरा, अब सफाई के लिए नगर निकाय को दिए 54,000

पुलिस के मुताबिक यह छापेमारी बहुत बड़े पैमाने पर की गई है, जिसमें हथियारों के साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी इस ऑपरेशन में शामिल थे. दिल्ली में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब एक बड़े गैंग के बदमाश एक साथ इतनी बड़ी संख्या में पकड़े गए हो.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: