विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)
- रूस के सोची से लौटते समय अचानक ईरान पहुंच गईं सुषमा स्वराज.
- सुषमा स्वराज ने विदेश मंत्री डॉ. जावेद जरीफ के साथ लंच पर मुलाकात की.
- ईरान चाबाहार बंदरगाह के पहले चरण का नियंत्रण भारत को रविवार को सौंपेगा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को रूस के सोची से लौटते समय अचानक ईरान पहुंच गईं और उन्होंने अपने ईरानी समकक्ष जावेद जरीफ के साथ तेहरान में दोपहर के भोजन पर मुलाकात की. उनका यह दौरा चाबाहार बंदरगाह विकास परियोजना के प्रथम चरण के उद्घाटन से एक दिन पहले हुआ है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक ट्वीट में कहा कि दोनों मंत्रियों ने आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने कहा, 'हमारे पारस्परिक करीबी और सभ्यतागत संबंधों को मजबूत करने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ईरान के विदेश मंत्री डॉ. जावेद जरीफ के साथ लंच पर मुलाकात की.'
सुषमा स्वराज शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की 16वीं बैठक में भाग लेने के लिए सोची गई थीं.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी बच्ची की ओपन हार्ट सर्जरी के लिए विदेश मंत्री सुषमा ने कहा, तुरंत जारी करेंगे मेडिकल वीजा
शनिवार की इस बैठक का ऐसे समय में विशेष महत्व है, जब मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक, ईरान चाबाहार बंदरगाह के पहले चरण का नियंत्रण भारत को रविवार को सौंपेगा, जो कि निर्धारित वक्त से डेढ़ साल पहले ही पूरा हो गया है.
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी इस बंदरगाह के पहले चरण का रविवार को उद्घाटन करेंगे. सड़क परिवहन और राजमार्ग, पोत परिवहन और जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी रविवार के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. हालांकि विदेश मंत्रालय की तरफ से सुषमा स्वराज के इस समारोह में शामिल होने की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है.
VIDEO : हम गरीबी से लड़ रहे हैं, हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान हमसे लड़ रहा है : सुषमा स्वराज
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सुषमा स्वराज शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की 16वीं बैठक में भाग लेने के लिए सोची गई थीं.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी बच्ची की ओपन हार्ट सर्जरी के लिए विदेश मंत्री सुषमा ने कहा, तुरंत जारी करेंगे मेडिकल वीजा
शनिवार की इस बैठक का ऐसे समय में विशेष महत्व है, जब मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक, ईरान चाबाहार बंदरगाह के पहले चरण का नियंत्रण भारत को रविवार को सौंपेगा, जो कि निर्धारित वक्त से डेढ़ साल पहले ही पूरा हो गया है.
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी इस बंदरगाह के पहले चरण का रविवार को उद्घाटन करेंगे. सड़क परिवहन और राजमार्ग, पोत परिवहन और जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी रविवार के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. हालांकि विदेश मंत्रालय की तरफ से सुषमा स्वराज के इस समारोह में शामिल होने की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है.
VIDEO : हम गरीबी से लड़ रहे हैं, हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान हमसे लड़ रहा है : सुषमा स्वराज
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं