
गाजियाबाद की एक हाई राइज सोसायटी का एक दिल दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक इस सोसायटी का बच्चा लिफ्ट में फंस गया था और लगभग 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद उसे लिफ्ट से बाहर निलाका गया. हालांकि, लिफ्ट में फंसे बच्चे के लिए ये 30 मिनट बेहत खौफनाक रहे. वीडियो में बच्चा लिफ्ट में घुसते ही एक साथ कई सारे बटन दबा देता है और फिर अचानक ही लिफ्ट रुक जाती है.

इतना ही नहीं वह जबरन हाथों से जान लगाकर लिफ्ट का दरवाजा खोलने की भी कोशिश करता है लेकिन लिफ्ट के रुक जाने के बाद बच्चा डर जाता है. इसके बाद वह लिफ्ट को चलाने के लिए कई बार बटन दबाता है और साथ ही चिल्लाकर लोगों को बताने की भी कोशिश करता है. लड़का इस दौरान बेहद डरा हुआ नजर आता है और वो रोने लग जाता है.

हालांकि, राहत की बात ये रही कि कुछ देर बाद सिक्योरिटी गार्ड की कड़ी मशक्कत से बच्चे को लिफ्ट से बाहर निकाल लिया जाता है. जानकारी के मुताबिक यह मामला गाजियाबाद के थाना कौशांबी के मीडिया मजेस्टिक हाई राइज सोसाइटी का है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में किसी तरह की कोई शिकायत नहीं दी गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं