विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2018

इस चर्चित यूनिवर्सिटी की हिन्दी एमफिल की प्रवेश परीक्षा में 749 में से सिर्फ चार पास!

जेएनयू में नए शैक्षिक सत्र के लिए प्रवेश परीक्षाओं का परिणाम आया, हिन्दी विभाग में एमफिल/पीएचडी कार्यक्रम के लिए 12 सीटें

इस चर्चित यूनिवर्सिटी की हिन्दी एमफिल की प्रवेश परीक्षा में 749 में से सिर्फ चार पास!
प्रतीकात्मक फोटो.
  • आरोप- वंचित तबके वालों को अतिरिक्त अंक नहीं दिए जा रहे
  • उत्तीर्ण चार छात्र साक्षात्कार में सफल हों, यह तय नहीं
  • अंतिम चयन के लिए साक्षात्कार की सबसे अधिक अहमियत
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: जेएनयू में नए शैक्षिक सत्र के लिए प्रवेश परीक्षाओं का परिणाम आ गया है और हिन्दी विभाग में 749 छात्रों में से सिर्फ चार का साक्षात्कार के लिए चयन किया गया है.

विभाग में एमफिल/पीएचडी कार्यक्रम में 12 सीटें हैं. अन्य केंद्रों का भी यही हाल है और कम छात्रों को ही साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है. छात्रों और शिक्षकों ने आरोप लगाया है कि वंचित तबके से आने वालों को अतिरिक्त अंक नहीं दिए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : जामिया में बीए के टॉपर को नहीं मिला एमए में प्रवेश

सेंटर फॉर इंडियन लेंगवेज्स के प्रमुख गोबिंद प्रसाद ने कहा कि आरक्षण की नीति को खत्म कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि हिन्दी विभाग में 12 रिक्त सीटें हैं, परीक्षा देने वाले 749 में से सिर्फ चार का ही चयन साक्षात्कार के लिए किया गया है. इस बात का भी कोई भरोसा नहीं है कि लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी वे साक्षात्कार के चरण में सफल हो जाएंगे. अंतिम चयन के लिए साक्षात्कार की शत-प्रतिशत अहमियत है.

VIDEO : गरीबों के कोटे में गोलमाल

यूजीसी के 2016 की अधिसूचना में साक्षात्कार देने के लिए लिखित परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक हासिल करने को जरूरी कर दिया गया था जिसके आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा. इससे पहले जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय लिखित परीक्षा को 70 प्रतिशत और साक्षात्कार को 30 फीसदी महत्ता देता था और पिछड़ा वर्ग या दूरदराज के इलाकों से आने वाले छात्रों को ‘वंचित अंक’ दिए जाते थे. जेएनयू के रजिस्ट्रार प्रमोद कुमार और दाखिला निदेशक मिलाप पुनिया ने पूछे गए सवालों के जवाब नहीं दिए.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com