विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2019

BJP सांसद का दावा दिल्ली में 'तेजी से बढ़' रही हैं मस्जिदें, LG को खत लिखकर कहा- आम लोगों को परेशानी होती है

सांसद ने मंगलवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर ‘तत्काल कार्रवाई’ का अनुरोध किया.

BJP सांसद का दावा दिल्ली में 'तेजी से बढ़' रही हैं मस्जिदें, LG को खत लिखकर कहा- आम लोगों को परेशानी होती है
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

पश्चिम दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने दावा किया है कि उनके संसदीय क्षेत्र सहित शहर के कई भागों में सरकारी जमीन और सड़कों पर मस्जिदें ‘तेजी से बढ़' रही हैं. उन्होंने कहा कि इससे यातायात ‘प्रभावित' हो रहा है और जनता को ‘असुविधा' हो रही है. सांसद ने मंगलवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर ‘तत्काल कार्रवाई' का अनुरोध किया.

उन्होंने उपराज्यपाल को लिखे पत्र में कहा, 'मैं पूरी दिल्ली लेकिन खासकर मेरे संसदीय क्षेत्र (पश्चिम दिल्ली) के कुछ खास भागों में सरकारी जमीन, सड़कों तथा एकांत स्थानों पर मस्जिदों के तेजी से बढने के एक खास तरीके के रुख से अवगत कराना चाहता हूं.'

दिल्ली के लक्ष्मी नगर में टला बड़ा हादसा, बाल-बाल बचे नमाज पढ़ कर लौट रहे लोग, वरना रौंद देती तेज रफ्तार कार

साथ ही वर्मा ने कहा कि इस तरह की मस्जिदों से न केवल यातायात ‘प्रभावित' होता है बल्कि आम लोगों को ‘असुविधा' भी होती है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस मामले को ‘गंभीरता' से लिया जायेगा और उपराज्यपाल के कार्यालय द्वारा ‘तत्काल कार्रवाई' सुनिश्चित की जायेगी.

(इनपुट- भाषा)

नमाज के दौरान पिता के कंधे पर चढ़ गई बेटी, ऊपर चढ़कर ऐसे मारी गुलाटी... देखें Cute Video

Video: मस्जिदों में महिलाओं के प्रवेश और नमाज पढ़ने के लिए याचिका

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com