विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2023

झपटमार के हमले में जान गंवाने वाले पुलिस कर्मी के परिवार को CM केजरीवाल ने दिया एक करोड़ का चेक

CM अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस के दिवंगत कर्मी शंभू दयाल के परिवार के सदस्यों को बुधवार को एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा.

झपटमार के हमले में जान गंवाने वाले पुलिस कर्मी के परिवार को CM केजरीवाल ने दिया एक करोड़ का चेक

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस के दिवंगत कर्मी शंभू दयाल के परिवार के सदस्यों को बुधवार को एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा. दयाल की एक यहां झपटमार द्वारा चाकू घोंपने से मृत्यु हो गई थी. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) दयाल पर पूरे देश को गर्व है.

मुख्यमंत्री ने कहा, “ हमने उनके परिवार को एक करोड़ रुपये का चेक दिया है. उम्मीद करते हैं कि इससे उनकी कुछ हद तक मदद होगी। हम यहां परिवार के लिए हैं.” दयाल ने चार जनवरी को एक झपटमार को पकड़ा था और वह उसे मायापुरी थाने ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में झपटमार ने उनपर चाकू से हमला कर दिया जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गए. उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान एएसआई ने दम तोड़ दिया. घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था.

मृत पुलिस कर्मी की बड़ी बेटी गायत्री ने केजरीवाल का आभार जताया है. उन्होंने कहा, “ मेरे पिता दिल की बीमारी से पीड़ित थे. उनके हृदय में स्टंट डाला गया था फिर भी उन्होंने छुट्टी नहीं ली. उनके लिए काम सबसे अहम था. मुझे उन पर गर्व है.”

ये भी पढ़ें:-

बचाव के लिए समय के खिलाफ संघर्ष : तुर्की-सीरिया में भूकंप से मौतों की संख्या 11 हजार से अधिक हुई

हर पिता ख़ुशनसीब नहीं होता! इमारत के मलबे में दब कर जान गंवाने वाली बेटी का हाथ पकड़े पापा

Turkey–Syria Earthquakes: मलवे में दबी गर्भवती ने दिया बच्चे को जन्म, 3 घंटे बाद निकाला बाहर, मां की मौत, देखें Video

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: