विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2017

भारत को बेहतरीन रक्षा प्रौद्योगिकी मुहैया कराएगा अमेरिका : रेक्स टिलरसन

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ वार्ता के बाद टिलरसन ने कहा कि अमेरिका ‘प्रमुख शक्ति’ के रूप में भारत के उभरने का समर्थन करता है और भारत की सैन्य क्षमता को मजबूत बनाने के लिए अमेरिका का सहयोग जारी रहेगा.

भारत को बेहतरीन रक्षा प्रौद्योगिकी मुहैया कराएगा अमेरिका : रेक्स टिलरसन
अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने बुधवार को कहा कि भारत के सैन्य आधुनिकीकरण के लिए अमेरिका बेहतरीन रक्षा प्रौद्योगिकी मुहैया कराएगा. इनमें एफ-16 और एफ-18 युद्धक विमानों की आपूर्ति की पेशकश शामिल है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ वार्ता के बाद टिलरसन ने कहा कि अमेरिका ‘प्रमुख शक्ति’ के रूप में भारत के उभरने का समर्थन करता है और भारत की सैन्य क्षमता को मजबूत बनाने के लिए अमेरिका का सहयोग जारी रहेगा.

उन्होंने सुषमा के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘अमेरिका प्रमुख शक्ति के रूप में भारत के उभरने का समर्थन करता है और क्षेत्र में सुरक्षा मुहैया कराने के लिए भारतीय क्षमता में योगदान जारी रखेगा.’ वार्ता में, दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय सहयोग और सुरक्षा संबंधों को और बढावा देने तथा क्षेत्र में आतंकवाद की चुनौतियों से निपटने के तरीकों पर गहन चर्चा की.

यह भी पढ़ें : टिलरसन का सख्त लहजा, अब्बासी से कहा- पाक की जमीन का इस्तेमाल कर रहे आतंकियों को खात्मा करें

टिलरसन ने कहा कि हम भारत के सैन्य आधुनिकीकरण के लिए बेहतरीन रक्षा प्रौद्योगिकी मुहैया कराने को इच्छुक हैं. इनमें एफ-16 और एफ-18 युद्धक विमानों के लिए अमेरिकी उद्योग की महत्वाकांक्षी पेशकश शामिल है.

VIDEO : अमेरिका ने सैयद सलाहुद्दीन को ग्लोबल आतंकी घोषित किया​


इस बीच रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने फिलीपीन में आसियन रक्षा मंत्रियों की बैठक से इतर अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस के साथ द्विपक्षीय बातचीत की. अधिकारियों ने यहां बताया कि बैठक में रक्षा और सुरक्षा सहयोग से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
दिल्ली में Coronavirus वैक्सीनेशन ने बनाया रिकॉर्ड, 1 दिन में सबसे ज्यादा लोगों का टीकाकरण
भारत को बेहतरीन रक्षा प्रौद्योगिकी मुहैया कराएगा अमेरिका : रेक्स टिलरसन
दिल्ली में प्रदूषण 'खतरनाक' स्तर पर, कई जगहों पर PM 2.5 का लेवल 500 के करीब पहुंचा, पूरे शहर पर चढ़ी धुंध की चादर
Next Article
दिल्ली में प्रदूषण 'खतरनाक' स्तर पर, कई जगहों पर PM 2.5 का लेवल 500 के करीब पहुंचा, पूरे शहर पर चढ़ी धुंध की चादर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com