विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2017

टोल टैक्स कर्मी को गोली मारने के मामले में नाबालिग धरा गया

दौराला टोल टैक्स कर्मी अमर सिंह (24) को 20 अक्तूबर को बाइक सवार तीन व्यक्तियों ने गोली मार दी थी.

टोल टैक्स कर्मी को गोली मारने के मामले में नाबालिग धरा गया
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम दिल्ली के जफरपुर कलां इलाके में पिछले महीने गलत पहचान की वजह से टोल टैक्स कर्मी को गोली मारने के आरोप में गुरुवार को एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया. दौराला टोल टैक्स कर्मी अमर सिंह (24) को 20 अक्तूबर को बाइक सवार तीन व्यक्तियों ने गोली मार दी थी. दक्षिण पश्चिम दिल्ली के पुलिस उपायुक्त शिबेश सिंह ने बताया कि जांच नंदू, मंजीत महल नीरज बवानिया और राजेश बवानिया गिरोह के सदस्यों पर केंद्रित थी क्योंकि ये सीमाई इलाकों में सक्रिय हैं.

अधिकारी ने कहा कि तहकीकात के दौरान 50 से 75 लोगों से पूछताछ की गई और आरोपी की बाइक से मिलती जुलती बाइकों का विवरण परिवहन प्राधिकरण से प्राप्त किया गया.

यह भी पढ़ें : बिहार : आभूषण दुकानदार को गोली मारकर तीन लाख रुपये के जेवरात की लूट

इसके बाद यह सामने आया कि जेल में बंद राजेश बवानिया ने अपने गुर्गों से किशोरों को भर्ती कर विक्रम उर्फ कातिया की हत्या करने को कहा था जो प्रतिद्वंद्वी गैंग से कथित तौर पर जुड़ा है. अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने गलत पहचान की वजह से टोल टैक्स कर्मी को गोली मार दी.

VIDEO :  बीजेपी नेता की दिनदहाड़े हत्या​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com