WazirX ने कहा है कि कंपनी का हेडक्वार्टर दुबई में शिफ्ट नहीं होगा. यह मुंबई में है और इसी शहर में रहेगा. हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स से यह संकेत मिला था कि WazirX के फाउंडर्स Nischal Shetty और Siddharth Menon विदेश चले गए हैं. इन अटकलों का कारण देश में वर्चुअल डिजिटल एसेट्स पर लागू किए गए टैक्स कानून और इनसे एक्सचेंज के बिजनेस पर असर पड़ने की आशंका था. WazirX ने ऐसी अटकलों को गलत करार दिया है.
WazirX से जुड़े एक एग्जिक्यूटिव ने Gadgets 360 को बताया, "फर्म के फाउंडर्स ट्रैवल करते रहते हैं लेकिन WazirX को दुबई शिफ्ट नहीं किया गया है. हमारा हेडक्वार्टर भारत में है और यहीं रहेगा." WazirX की शुरुआत लगभग चार वर्ष पहले हुई थी. एक्सचेंज ने अपने स्टाफ को कहीं से भी काम करने का विकल्प दिया है. WazirX ने एक स्टेटमेंट में बताया है कि उसके कर्मचारी 70 से अधिक लोकेशंस से काम कर रहे हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि एक्सचेंज के दोनों फाउंडर्स अपने परिवार के साथ दुबई शिफ्ट हो गए हैं. दुबई में हाल ही में क्रिप्टो इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कानून लागू किए गए थे. इससे यह संकेत मिला था कि WazirX जल्द अपना बेस संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शिफ्ट कर सकता है.
बहुत सी बड़ी फर्में UAE के दुबई और अबु धाबी जैसे रीजंस में अपने ऑफिस खोल रही हैं. इनमें क्रिप्टो एक्सचेंज Binance भी शामिल है. हालांकि, WazirX के एग्जिक्यूटिव ने फाउंडर्स के निवास की जगह के बारे में टिप्पणी करने से मना कर दिया. उनका कहना था कि इससे एक्सचेंज पर किसी तरह का असर नहीं पड़ता.
UAE के प्रधानमंत्री Sheikh Mohammed bin Rashid Al Maktoum ने पिछले महीने वर्चुअल एसेट्स के लिए एक बिल पर हस्ताक्षर कर कानून बनाया था. इसके साथ ही क्रिप्टो सेगमेंट पर नियंत्रण के लिए वर्चुअल एसेट रेगुलेटरी अथॉरिटी ( VARA) बनाई गई थी. नए कानून का उल्लंघन करने वालों को सजा देने का अधिकार भी VARA के पास है. यह उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाने के अलावा और उनके कारोबार को बंद कर सकती है. दुबई के निवासियों को क्रिप्टो से जुड़ी एक्टिविटीज में शामिल होने से पहले VARA के पास रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके अलावा क्रिप्टो एक्सचेंज जैसे वर्चुअल एसेट्स से जुड़े कारोबारों को भी VARA को डिटेल्स देनी होंगी. दुबई में क्रिप्टो सेगमेंट से जुड़े कानून को लागू करने का उद्देश्य इंटरनेशनल स्टैंडर्ड्स को लागू करना और इस इंडस्ट्री को बढ़ाना है. इससे क्रिप्टो इनवेस्टर्स के लिए सुरक्षा और पारदर्शिता को भी पक्का किया जाएगा.
This Article is From Apr 20, 2022
क्रिप्टो एक्सचेंज WazirX का हेडक्वार्टर दुबई शिफ्ट नहीं होगा
हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स से यह संकेत मिला था कि WazirX के फाउंडर्स Nischal Shetty और Siddharth Menon विदेश चले गए हैं
- Written by: राधिका पाराशर
- क्रिप्टोकरेंसी
-
अप्रैल 20, 2022 18:30 pm IST
-
Published On अप्रैल 20, 2022 18:28 pm IST
-
Last Updated On अप्रैल 20, 2022 18:30 pm IST
-
बहुत सी बड़ी फर्में UAE के दुबई और अबु धाबी जैसे रीजंस में अपने ऑफिस खोल रही हैं