हैक अटैक में नुकसान उठाने वाले Premint के यूजर्स को होगी Ether में भरपाई

Premint के ने बताया कि हैक अटैक में नुकसान उठाने वाले यूजर्स को लगभग 340 Ether कॉइन्स में भरपाई की जाएगी

हैक अटैक में नुकसान उठाने वाले Premint के यूजर्स को होगी Ether में भरपाई

इस हैक अटैक में 28 क्रिप्टो वॉलेट्स से चोरी की गई थी

खास बातें

  • हैकर्स ने फर्म के प्लेटफॉर्म से लगभग 300 से अधिक NFT चुराए थे
  • फर्म की वेबसाइट पर हैकर ने जाली जावास्क्रिप्ट कोड डाला था
  • पिछले कुछ महीनों में इस तरह के हैकिंग अटैक बढ़े हैं

पिछले कुछ महीनों में क्रिप्टो सेगमेंट पर हैकर्स के अटैक बढ़े हैं. इनमें इस सेगमेंट से जुड़ी फर्मों और इनवेस्टर्स को काफी नुकसान हुआ है. नॉन-फंजिबल टोकन ( NFT) रजिस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म Premint के यूजर्स को भी इस सप्ताह की शुरुआत में ऐसे ही एक अटैक का निशाना बनाया गया था. इस फर्म ने इस हैक अटैक में यूजर्स को हुए नुकसान की भरपाई करने का फैसला किया है. 

Premint के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर Brenden Mulligan ने बताया कि यूजर्स को लगभग 340 Ether कॉइन्स में भरपाई की जाएगी, जिनका प्राइस 5,25,000 डॉलर से अधिक है. इस वर्ष के बड़े सायबर हमलों में से एक में हैकर्स ने फर्म के प्लेटफॉर्म से लगभग 300 से अधिक NFT चुराए थे. इन्हें OpenSea जैसे NFT मार्केटप्लेसेज पर दोबारा बेचा गया था. इस हैक अटैक में 28 क्रिप्टो वॉलेट्स से चोरी की गई थी. इन वॉलेट्स में Premint की ओर से चुराए गए प्रत्येक NFT के प्राइस के बराबर Ether कॉइन्स डिपॉजिट किए जाएंगे. 

इस बारे में Brenden ने कहा कि चुराए गए सभी NFT को यूजर्स को लौटाने का कोई तरीका नहीं है. हालांकि, हैकर्स की ओर से दोबारा बेचे गए इनमें से दो सबसे महंगे NFT को खरीदकर उन्हें यूजर्स को लौटाया गया है. इसके साथ ही फर्म ने अपने सिस्टम की सिक्योरिटी को मजबूत करने के लिए वॉलेट ऑथेंटिकेशन टूल Vulcan को भी खरीदने की घोषणा की है. यह प्लेटफॉर्म NFT आर्टिस्ट्स को बिना क्रम के चुने गए कलेक्टर्स और कम्युनिटी मेंबर्स के साथ प्री-सेल्स जैसे इस्तेमाल के लिए एक्सेस लिस्ट बनाने की सुविधा देता है. इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल Coldie, DeekayMotion, Known Origin और Shaq जैसे प्रमुख NFT आर्टिस्ट्स और कलेक्टर्स करते हैं.

 ब्लॉकचेन सिक्योरिटी फर्म CertiK ने बताया था कि हैकर ने इसकी वेबसाइट पर एक जाली जावास्क्रिप्ट कोड डाला था. इसके बाद एक पॉप-अप बनाकर यूजर्स को उनके वॉलेट के मालिकाना हक की पुष्टि करने के लिए कहा गया था जिससे उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा की पेशकश की जा सके. इससे कुछ ही मिनटों में बहुत से यूजर्स के साथ स्कैम किया गया था. स्कैम का पता चलने के बाद बहुत से यूजर्स ने ट्विटर पर चेतावनी देकर अन्य यूजर्स को सतर्क किया था. हैकर्स ने Bored Ape Yacht Club, Otherside और Oddities जैसी लोकप्रिय NFT की चोरी की थी. 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com