
मुंबई से कुछ दूर ठाकुरवाड़ी और जामरुंग स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर एक महिला की लाश मिलने का मामले सामने आया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक- सुबह 9:30 बजे के दौरान ट्रैक निरीक्षण करते समय रेलवे अधिकारियों को रेलवे ट्रैक के पास एक ट्रॉली बैग मिला, जिसमें लाश थी. इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे, जब ट्रॉली बैग को पूरा खोला गया तो उसमें महिला का शव मिला, जिसमें लाल टी-शर्ट और सफेद लोअर पहना हुआ था.
पुलिस ने आगे बताया कि महिला का सिर पॉलीथिन से लपेटा हुआ था और हाथ और पैर नायलॉन की रस्सी से बंधे हुए थे. घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक और डॉक्टरों की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया.
फिलहाल महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है ताकि महिला की मौत की वजह पता चल सके. पुलिस ने आगे बताया की उन्हें संदेह है कि हो सकता है किसी ने महिला के शव को ठिकाने लगाने के लिए ही चलती ट्रेन से ट्रॉली बैग यहां फेंका हो.
अब पुलिस जांच कर रही है कि इस जगह से कौन-कौन सी ट्रेनें गुजरती हैं और यहां पहुंचने से पहले कौन-कौन से रेलवे स्टेशनों पर रुकती है, इसका पता लगाया जा रहा है और सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि कौन इस ट्रॉली बैग को लेकर आया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं