प्रतीकात्मक फोटो.
चेन्नई:
तमिलनाडु में चेन्नई के एलिफेंट गेट इलाके में पति-पत्नी और उनके बेटे की बुधवार को कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. स्थानीय पुलिस ने बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक तीनों की गोली मारकर हत्या की गई है.
ग्रेटर चेन्नई पुलिस आयुक्त महेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि तीन लोगों की हत्या का मामला प्रकाश में आया. अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने वरिष्ठ सहकर्मियों के साथ मौका-ए-वारदात का मुआयना किया.
उन्होंने बताया कि श्वान दस्ते को भी बुलाया गया. इसके अलावा अंगुल निशान विशेषज्ञ भी मौके पर बुलाए गए. अग्रवाल ने कहा कि बालीचंद और उनकी पत्नी एवं बेटे की हत्या की गई है. अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं