
- गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके पिता दीपक यादव ने तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
- पुलिस के अनुसार पिता को बेटी की टेनिस एकेडमी और सोशल मीडिया पर रील बनाना पसंद नहीं था, ऊपर से लोगों के ताने से पिता का जीना हराम हो गया था.
- अब ये सवाल हर किसी को परेशान कर रहा है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि पिता ने अपनी बेटी के खून से ही अपने हाथ रंग लिए.
कभी अपने पिता की चमक हुआ करती थी राधिका, जब टेनिस कोर्ट में दौड़ते हुए राधिका की हर जीत पिता के चेहरे पर प्यारी मुस्कान ले आती थी. मगर वही पिता, जिसने छोटी-सी राधिका को पहली बार उसके नन्हे हाथों में टेनिस रैकेट थमाया था, उसकी मेहनत को अपनी उम्मीदों के पंख दिए थे, उसी पिता ने एक दिन बेटी की तीन गोलियां मारकर उसकी जान ले ली. गुरुग्राम के एक खुशहाल से दिखने वाले इस घर में अचानक सन्नाटा क्यों पसर गया? जिस तीन मंजिला घर में कभी मेडल, ट्रॉफियां और अखबार की कतरनों से सजता ड्राइंग रूम था, वहां अब खून के धब्बे, पुलिस की पीली पट्टी और सवालों का अंबार लगा है.
पुलिस ने कह दिया — “पिता बेटी राधिका यादव की एकेडमी से खुश नहीं था.” मगर ये मामला उतना सीधा भी नहीं है, जितना की बताया जा रहा है. क्या दीपक यादव के सिर पर सचमुच ‘मान-सम्मान' का बोझ इतना भारी पड़ गया था कि उसने अपनी ही बेटी को गोली मार दी? या इस सनसनीखेज मर्डर की कहानी में कुछ ऐसे राज हैं, जो अब तक परदे के पीछे छुपे हैं? यह तीन सवाल हैं, जो राधिका की मौत के साथ ही पैदा हुए और अब तक जवाब ढूंढ़ रहे हैं. पुलिस भले कह रही हो कि “पिता दीपक यादव अपनी बेटी की एकेडमी से खुश नहीं था.” लेकिन इस कहानी में तीन बड़े सवाल हैं, जो सबको परेशान कर रहे हैं:
1. पहला सवाल- सोशल मीडिया अकाउंट किसने डिलीट किए?
राधिका सोशल मीडिया की दुनिया में काफी एक्टिव थी. उसके इंस्टाग्राम, फेसबुक अकाउंट्स हत्या से पहले ही डिलीट हो गए. इस हत्याकांड की अब राधिका यादव के सोशल मीडिया अकाउंट्स तक भी पहुंची है. पुलिस सूत्रों के अनुसार राधिका की हत्या के बाद से ही उनके तमाम सोशल मीडिया अकाउंट्स गायब हैं. जबकि पहले ये अकाउंट्स काफी एक्टिव थे. राधिका इन अकाउंट्स पर लगातार पोस्ट भी करती थीं. पुलिस को शक है कि इन तमाम सोशल मीडिया अकाउंट्स को जानबूझकर किसी ने इनएक्टिव करवाया है. इन अकाउंट्स को किसने डिलीट करवाया है, इसकी भी अब जांच की जा रही है.
- क्या राधिका ने खुद दबाव में डिलीट किए?
- या पिता ने उससे डिलीट कराए?
- या कोई तीसरा कारण है?
ये भी पढ़ें : राधिका यादव मर्डर: जिस पिता ने टेनिस चैंपियन बनाया, वो ही बेटी का क्यों कातिल? जानिए पुलिस को क्या-क्या है शक
2. दूसरा सवाल- जिसने टेनिस सिखाया, वही पिता क्यों मारेगा?
राधिका के पिता दीपक यादव वही हैं, जिन्होंने उसे बचपन से टेनिस खेलने भेजा. टूर्नामेंट्स में साथ गए. उसकी जीत पर गर्व किया. तो आखिर ऐसा क्या हो गाय कि वो अचानक से अपनी बेटी के दुश्मन बन गए? क्या हकीकत में गांव वालों की बातें' इतनी बड़ी वजह बन गईं? या कोई वजह और पारिवारिक खटास थी, जो अब तक सामने नहीं आई? हरियाणा जैसे राज्य में बेटियों को खेल में आगे बढ़ाना गौरव माना जाता है, ऐसे में हत्या की ये वजह कमजोर लगती है.
3. तीसरा सवाल- क्या हत्या की वजह कुछ और है?
इस मामले में अभी जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक तो पुलिस की थ्योरी है कि दीपक यादव अपनी बेटी की कमाई और उसके सोशल मीडिया को लेकर तानों से आहत था. मगर क्या वाकई यही सच्चाई है? या फिर राधिका की लाइफ में कोई और कहानी थी, जिसके बारे में परिवार चुप है? या फिर इस मर्डर की तह में कुछ ऐसे राज छिपे हैं, जिन्हें बेहद कम लोग जानते हैं. इस केस में राधिका की मां मंजू यादव का बयानों से बचना भी कई शक पैदा कर रहा है. मौके पर आरोपी की पत्नी मंजू यादव से कई बार कहा कि आप बयान लिखवा दो. लेकिन मंजू यादव ने अपना ब्यान नहीं लिखवाया. बल्कि वो कहने लगी कि, 'मुझे तो बुखार था. मैं तो कमरे में लेटी हुई थी. मुझे पता नहीं कैसे क्या हुआ और ये भी मुझे पता नहीं कि मेरे पति ने मेरी लड़की की हत्या क्यों की. मेरी लड़की राधिका यादव का चरित्र ठीक था. फिर भी मेरे पति ने इसकी हत्या क्यों की?
ये भी पढ़ें : घरवालों के लिए खाना बना रही थी राधिका, पिता ने पीछे से दाग दीं गोलियां, फिर जानिए हुआ क्या?
पुलिस जांच किस तरफ बढ़ रही है?
पुलिस अब इस केस की तह तक जाने की कोशिश कर रही है. इस मामले में राधिका के दोस्तों और करीबी कोच से पूछताछ होगी. पुलिस उसके पुलिस सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी रिकवर कराएगी. साथ ही मोबाइल फॉरेंसिक जांच से चैट्स और कॉल रिकॉर्ड खंगाले जाएंगे. संभव है, इसी से असली वजह सामने आए. पुलिस ने बताया था कि घटना करीब दो बजे हुई जब राधिका पहली मंजिल पर रसोई में खाना बना रही थी. कुलदीप यादव ने बताया कि घटना के समय घर की पहली मंजिल पर केवल दीपक, उसकी पत्नी और बेटी ही थे. उन्होंने पुलिस को बताया कि घटना के समय दीपक का बेटा धीरज वहां मौजूद नहीं था और यह बात एफआईआर में दर्ज है.
बेटी की जान लेने पर पिता ने क्या कहा
आरोपी दीपक यादव ने कहा कि मेरी लड़की राधिका टेनिस की प्लेयर थी और नेशनल तक खेली थी, ट्रॉफी जीत कर लाई. कुछ दिन से मेरी लड़की के कंधों में इंजरी होने के कारण वो खेल नहीं रही थी. उसने अपनी एकेडमी खोल रखी थी, जो बच्चो को कोचिंग देती थी. जब मैंदूध लेने के लिए वजीराबाद जाता था तो लोग मुझे कहते थे कि आप लड़की की कमाई खाते हो, जिससे मैं काफी परेशान था. लड़की के चरित्र पर भी उंगली उठाते थे. मैंने लड़की से कहा कि आपने टेनिस की एकेडमी खोल रखी है, इसको बंद कर दो. लेकिन मेरी लड़की ने बंद करने से मना कर दिया.' मेरे दिमाग में यही टेंशन रहती थी, जिससे मेरे मान सम्मान को ठेस पहुंचती थी. इस बात से मैं काफी परेशान था और टेंशन में था. इसी टेंशन के कारण मैंने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर निकालकर, रसोई में खाना वक्त अपनी लड़की राधिका यादव की कमर पर पीछे से तीन गोली मारी. घटना के समय मैं, मेरी पत्नी मंजू यादव व मेरी लड़की मृतिका राधिका, हम तीन ही मौजूद थे.
ये भी पढ़ें : आखिर क्यों टेनिस प्लेयर राधिका यादव के पिता ने ली उसकी जान, रील का चक्कर या कुछ और...
राधिका यादव के घर की ग्राउंड रिपोर्ट
इस वक्त गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित घर के आसपास अब भी सन्नाटा पसरा है, उनके पड़ोसी सकते में हैं. वो कहते हैं, “कल तक यहां राधिका को स्कूटी पर टेनिस रैकेट के साथ जाते देखते थे, अब उसके जाने की खबर सुन रहे हैं.” महज 200 मीटर दूर उसकी टेनिस एकेडमी है, जिस पर अब ताला लटका है, वो जगह भी मानो अब खामोश हो गई हो. यहां से गुजर रहा हर शख्स इस घर को शक की नजरों से देख रहा है, जैसे उसके मन में कई सवाल को कि अंदर आखिर हुआ क्या.
आखिर कब मिलेगा राधिका को इंसाफ?
राधिका की मौत एक ऐसा सवाल छोड़ गई है, जिसका जवाब खुद उसके पिता दीपक यादव दे तो रहे हैं लेकिन उनका जवाब भी कई सवाल छोड़ दे रहा है. जाहिर सी बात है कि अब सबकी निगाहें पुलिस की जांच पर हैं. जिसमें देखना होगा, इन तीन बड़े सवालों के जवाब कब तक मिलते हैं, तभी राधिका को इंंसाफ मिलेगा. जब वो अपने हौसले से नई उड़ान भर रही थी आखिर ऐसा क्या हुआ कि उसे जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ी.
ये भी पढ़ें : 17 लाख किराया, बेटी के लिए 2 लाख का टेनिस रैकेट! राधिका के पिता के दोस्त के चौंकाने वाले खुलासे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं