
- अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की मौत 27 जून की रात हुई, जिसकी प्राथमिक वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है, लेकिन अंतिम रिपोर्ट का इंतजार है.
- पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण के बारे में पुख्ता तौर पर कुछ कहा जा सकता है.
- शेफाली जरीवालामौत के दिन उपवास पर थीं और उन्होंने उस दिन भी एंटी एजिंग दवाएं ली थीं. शेफाली आठ सालों से यह दवाएं ले रही थीं.
Shefali Jariwala Death: अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का अचानक से छोड़कर के चले जाना उनके परिवार के लोगों के साथ ही प्रशंसकों को भी स्तब्ध कर गया है. शेफाली की मौत को दो सप्ताह हो चुके हैं. बावजूद इसके यह साफ नहीं हो सका है कि आखिर इतनी जिंदादिल अभिनेत्री को आखिर हुआ क्या था. शेफाली जरीवाला की मौत का कारण अभी पूरी तरह से साफ नहीं हो सका है. उनकी मौत को दो सप्ताह को चुके हैं, लेकिन अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने नहीं आई है और पुलिस का कहना है कि यह रिपोर्ट आने में फिलहाल एक सप्ताह का समय और लग सकता है. हालांकि शेफाली के प्रशंसक यह जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर उनकी मौत कैसे हुई और इस मामले में इतनी गोपनीयता क्यों बरती जा रही है.
शेफाली जरीवाला की मौत मामले में अंबोली पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने में अभी एक हफ्ता और लगेगा. इस मामले में पुलिस एफएसएल की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट को पहले अस्पताल को सौंपा जाएगा और उसके बाद यह पुलिस तक पहुंचेगी.

बेहद फिट शेफाली अचानक कैसे चली गई?
पुलिस के मुताबिक, इस मामले में प्रथम दृष्टया कोई गड़बड़ी नजर नहीं आती है और परिवार को भी किसी गड़बड़ी का संदेह नहीं है. पुलिस के अनुसार, शेफाली की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट ही लग रहा है, लेकिन अंतिम रिपोर्ट आने के बाद ही पुख्ता तौर पर कुछ कहा जा सकता है.
शेफाली की मौत उनके परिवार को भी कभी न भूलने वाला दर्द दे गया है. परिवार इस मामले में कोई भी बयान देने से बच रहा है और शेफाली की मौत उनके लिए भी बड़ा झटका है. शेफाली बेहद फिट थी और उसका इस तरह से चला जाना किसी को समझ नहीं आ रहा है.
इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट कूपर हॉस्पिटल को देनी है. यही वो अस्पताल है, जिसने सुशांत राजपूत की मौत के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट दी थी. सोशल मीडिया पर भी उनकी मौत को लेकर काफी बाते हैं और शेफाली के पति पराग त्यागी भी अपनी पत्नी को याद करते हुए सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट कर रहे हैं.

शेफाली की मौत, जानें महत्वपूर्ण बातें
- शेफाली जरीवाला की 27 जून की रात 11.15 बजे मौत
- कार्डियक अरेस्ट को मौत का संदिग्ध कारण माना गया
- फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी आनी है, पुलिस ने कहा कि इसमें एक सप्ताह और लगेगा
- इस मामले में फोरेंसिक टीम ने अभी तक रिपोर्ट नहीं भेजी है
- एफएसएल की टीम भी विसरा और और ब्लड की जांच कर रही है.
- शेफाली करीब आठ सालों से एंटी एजिंग दवाएं ले रही थीं.
- 27 जून को शेफाली उपवास पर थीं, हालांकि उन्होंने दवाएं ली थीं.
- ग्लूटाथियोन, विटामिन सी इंजेक्शन और एंटासिड दवा ले रही थीं.
जल्दबाजी में नहीं है पुलिस
शेफाली की मौत का मामला बेहद लाइमलाइट में है. यही कारण है कि पुलिस भी इस मामले में किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं है. पुलिस इस मामले में में किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले पूरी तरह से आश्वस्त होना चाहती है. वहीं परिवार भी नहीं चाहता है कि किसी तरह की कोई जल्दबाजी की जाए. इस मामले में हो रही देरी के पीछे प्रक्रिया को भी कारण माना जा रहा है.

शेफाली की मौत की क्या है थ्योरी
- उपवास और दवाएं: शेफाली अपनी मौत के दिन उपवास पर थीं और उन्होंने एंटी एजिंग इंजेक्शन भी लिया था.
- संभावित फूड पॉइजनिंग: शेफाली जरीवाला ने अपनी मौत के दिन उपवास के बाद बासी खाना खाया था. इसलिए यह संभावना भी जताई जा रही है.
- लो ब्लडप्रेशर: अचानक से ब्लडप्रेशर गिरने के कारण भी कार्डियक अरेस्ट आ सकता है.
- एंटी एजिंग ट्रीटमेंट: शैफाली पिछले 8 सालों से खुद से एंटी एजिंग दवा ले रही थीं.
एंटी एजिंग ट्रीटमेंट फिल्म-टीवी इंडस्ट्री में आम
एनडीटीवी ने सबसे पहले उस डॉक्टर से बात की थी, जिसके पास शेफाली जरीवाला जाती थीं. डॉक्टर ने बताया कि वह उनसे आखिरी बार मार्च में मिली थीं, लेकिन गोपनीयता के कारण वह हमें यह नहीं बता सके कि उनका क्या इलाज चल रहा था और कौन सी दवाएं ले रही थीं.
हालांकि फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में एंटी एजिंग और स्क्नि लाइटनिंग जैसे ट्रीटमेंट बेहद ही आम हैं. अभिनेत्रियों के साथ ही अभिनेताओं में भी और इसे लेकर के कोई दो बार नहीं सोचता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं