मुंबई के समीप इगतपुरी में पुलिस ने अश्लील पार्टी मना रहे लोगों को गिरफ्तार किया है.
- मुंबई के पास इगतपुरी में एक आलीशान विला में चल रही थी रेव पार्टी
- अश्लील पार्टी में बाबुओं और पुलिस वालों के बच्चे भी शामिल
- पार्टी के लिए मुंबई से लड़कियों को बुलाया गया था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:
मुंबई के करीब इगतपुरी में पुलिस ने एक आलीशान विला में चल रही रेव पार्टी में छापा मारकर 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इस अश्लील पार्टी में कई बाबुओं और पुलिस वालों के भी बच्चे शामिल थे.
रविवार देर रात इगतपुरी के मिस्टिक विला में स्थित एक बंगले से तेज म्यूज़िक की आवाज पड़ोसियों ने सुनी. उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने जांच के लिए जब बंगले पर छापा मारा तो वहां अफरातफरी मच गई. पुलिस का कहना है कि छापे के दौरान उसे नशे में धुत लोग अश्लील पार्टी मनाते हुए मिले.
सूत्रों का कहना है कि पार्टी के लिए मुंबई से लड़कियों को बुलाया गया था. इसके लिए पैसों को भुगतान ऑनलाइन हुआ था. जब पुलिस विला में मौजूद सारे लोगों को थाने ले गई तो उन्हें छोड़ने के लिए रसूखदार लोगों के फोन आने लगे.
सारे आरोपियों को इगतपुरी पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें जमानत दे दी गई. मौका-ए-वारदात से पुलिस को शराब की बोतलें और कई गाड़ियां भी मिली हैं. एक गाड़ी पर पीली बत्ती भी लगी थीं.
रविवार देर रात इगतपुरी के मिस्टिक विला में स्थित एक बंगले से तेज म्यूज़िक की आवाज पड़ोसियों ने सुनी. उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने जांच के लिए जब बंगले पर छापा मारा तो वहां अफरातफरी मच गई. पुलिस का कहना है कि छापे के दौरान उसे नशे में धुत लोग अश्लील पार्टी मनाते हुए मिले.
सूत्रों का कहना है कि पार्टी के लिए मुंबई से लड़कियों को बुलाया गया था. इसके लिए पैसों को भुगतान ऑनलाइन हुआ था. जब पुलिस विला में मौजूद सारे लोगों को थाने ले गई तो उन्हें छोड़ने के लिए रसूखदार लोगों के फोन आने लगे.
सारे आरोपियों को इगतपुरी पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें जमानत दे दी गई. मौका-ए-वारदात से पुलिस को शराब की बोतलें और कई गाड़ियां भी मिली हैं. एक गाड़ी पर पीली बत्ती भी लगी थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अश्लील पार्टी, Obscenity Party, रेव पार्टी, Rave Party, इगतपुरी, Igatpuri, महाराष्ट्, Maharashtra, मुंबई, Mumbai, नशाखोरी, Drug Abuse