विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2017

नोएडा : कैब चालक को चलती कार से फेंका बाहर, फिर कार लेकर हुए फरार

कैब चालक के सीएनजी पंप से निकलते ही बदमाशों ने हथियार दिखा कर उसे रोक लिया.

नोएडा : कैब चालक को चलती कार से फेंका बाहर, फिर कार लेकर हुए फरार
प्रतीकात्मक तस्वीर
  • बदमाशों ने हथियार दिखा कैब चालक विजय कुमार को रोका था.
  • पहले कैब चालक के साथ की मारपीट, फिर चलती कार से फेंका.
  • कैब चालक पर्थला सीएनजी पंप पर सीएनजी भरवाने गया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नोएडा: देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में बदमाशों द्वारा एक कैब चालक से मारपीट कर कैब लेकर फरार होने की घटना सामने आई है. नोएडा के फेस-3 थाना क्षेत्र के पर्थला सीएनजी पेट्रोल पंप के नजदीक हथियारबंद बदमाशों ने बीती रात एक कैब चालक के साथ मारपीट की और उसे चलती कार से बाहर फेंक दिया तथा कार लेकर फरार हो गए. थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके का निवासी विजय कुमार चार अक्टूबर की रात अपनी कार लेकर पर्थला सीएनजी पंप पर सीएनजी भरवाने गया था. कैब चालक के सीएनजी पंप से निकलते ही बदमाशों ने हथियार दिखा कर उसे रोक लिया.

 यह भी पढ़ें : फोर्टिस हॉस्पिटल का कैश लूटने की फिराक में थे, पुलिस मुठभेड़ में धरे गए लुटेरे

थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाशों ने कैब चालक के साथ मारपीट की, उसका मोबाइल फोन छीन लिया और उसे चलती कार से बाहर फेंक कार लेकर फरार हो गए. थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
 
VIDEO : यूपी में 24 घंटे में पुलिस और बदमाशों के बीच दो मुठभेड़​


(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com