उत्तर प्रदेश में खनन माफिया के बढ़ते आतंक के बीच जनपद के इरादतनगर थाना क्षेत्र में माफिया ने एक दरोगा को गोली मार दी. घायल दरोगा को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि रविवार को थाने में तैनात दरोगा निशामक त्यागी और सिपाही जितेंद्र गश्त पर थे. इस दौरान गांव सदुपरा पीपल रास्ते पर रेत से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली आ रही थी. घायल सब इंसपेक्टर त्यागी ने बताया कि उन्होंने उसे रुकवाया. इस पर ट्रैक्टर चालक ट्रॉली में लदी रेत को उतारने लगा. रोकने पर उसने तमंचे से गोली चलायी को त्यागी के पांव में लगी है.
ED ने अवैध रेत खनन मामले में गायत्री प्रजापति से पूछताछ की, बेटों से भी हो सकते हैं सवाल-जवाब
आरोपी ने भागने का प्रयास किया लेकिन दोनों पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. थाना इरादतनगर के पुलिस निरीक्षक सूरज प्रसाद के अनुसार खनन माफिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
Video: मध्य प्रदेश में पुलिस की शह पर फलफूल रहा अवैध खनन का कारोबार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं