विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2017

गैरकानूनी ढंग से चार युवकों को थाने में बंद करने पर 6 पुलिसकर्मियों पर केस

गैरकानूनी ढंग से चार युवकों को थाने में बंद करने पर 6 पुलिसकर्मियों पर केस
यूपी पुलिस पर लगे गंभीर आरोप. तस्वीर: प्रतीकात्मक
बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में चार युवकों को कई दिनों तक गैर कानूनी ढंग से हवालात में बंद रखने के आरोपी थाना प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मियों पर अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मई 2016 में एक मुकदमे में वांछित फरार अभियुक्त श्याम बिहारी की गिरफ्तारी ना होने पर दबाव बनाने की नीयत से अभियुक्त के परिजन रिंकू मौर्य, अभय मौर्य, संजय मौर्य तथा दीपक को पकड़ कर कई दिनों तक कोतवाली स्थित हवालात में रखा गया था. आरोप है कि हवालात में चारों युवकों की पिटाई करके तथा अपशब्दों का प्रयोग कर उत्पीड़न किया गया था.

पीड़ित युवकों के अनुसार इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत करने पर कार्रवाई ना होने पर उन्होंने उच्च न्यायालय में गुहार लगाई थी जिसके आदेश पर कोतवाली में तैनात तत्कालीन कोतवाल प्रमोद कुमार सिंह, दारोगा उमेश यादव तथा चार सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी .

प्रमोद कुमार सिंह इन दिनों जरवल रोड थाने के थानाध्यक्ष हैं. नानपारा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आलोक राव मामले की जांच कर रहे हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
महिला के घर में जबरन घुसा BJP का नगर सेवक, छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार
गैरकानूनी ढंग से चार युवकों को थाने में बंद करने पर 6 पुलिसकर्मियों पर केस
रेलवे स्टेशन पर 840 कैन विदेशी बीयर के साथ पकड़ी गई नाइजीरियाई महिला
Next Article
रेलवे स्टेशन पर 840 कैन विदेशी बीयर के साथ पकड़ी गई नाइजीरियाई महिला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com