उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर शादी समारोह के दौरान चली गोली में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पहली घटना शामली जिले की है. जहां शादी के जश्न में हुई फायरिंग के दौरान एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा मामला मुरादाबाद जिले के मूंढा पांडे इलाके की है. यहां फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य ज़ख्मी हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. आरोपी की तलाश जारी है. इन दोनों मामलों में स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस शादी के दौरान बनाए गए वीडियो की भी जांच कर रही है ताकि वह फरार आरोपियों की पहचान कर सके. हालांकि शामली मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रमोद कुमार के रूप में की है.
Moradabad: Two people died, four injured in a celebratory firing during a wedding yesterday in Mundha Pande police station limits. The injured have been admitted to a hospital. Police is on the lookout for the accused. pic.twitter.com/42NPAGMVhM
— ANI UP (@ANINewsUP) January 18, 2019
शामली में हुई घटना को लेकर थाना प्रभारी कपिल गौतम ने बताया कि बुधवार को कच्ची गढ़ी गांव में हुई उस घटना में सूरज कुमार नाम का एक युवक गंभीर रूप घायल हो गया था, जिसने गुरुवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया. बता दें कि शादी में फायरिंग की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले दिल्ली के खजूरी खास के एक बैंकेट हॉल में ऐसी ही एक घटना सामने आई थी. पुलिस के अनुसार घटना के समय तीन लोग खुशी में इस कदर दीवाने थे कि गोलियां चलाने लगे और तभी गोलियां समारोह में मौजूद 3 लोगों को लग गई और तीनों बुरी तरह जख्मी हो गए थे.
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश : एसएसबी जवान ने की हर्ष फायरिंग, 1 की मौत और 2 घायल
पुलिस के अनुसार घटना खजूरी खास के बीआर वाटिका की थी. आरोपों के अनुसार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में तैनात कांस्टेबल नईम ने स्पेशल सेल में ही तैनात एएसआई इंतकाल की पिस्टल लेकर उससे फायरिंग कर दी थी. गोली दो महिलाओं और एक पुरुष को लग गई थी. इसके बाद आस-पास मौजूद सभी लोगों ने आरोपी कांस्टेबल नईम से पिस्टल छीन ली और गुस्से में आकर कांस्टेबल की जमकर उसकी पिटाई कर दी थी. बाद में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को बाद में अस्पताल में भर्ती कराया था.
VIDEO: शादी में चली गोली से एक की मौत.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं