विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2019

प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर 2000 लोगों को चूना लगाने वाला ठग गिरफ्तार

गरीब तबके के लोगों से तीन करोड़ रुपये से ज्यादा ठग लिए, नेशनल हाउसिंग डेवेलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के नाम से ट्रस्ट बना रखा था

प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर 2000 लोगों को चूना लगाने वाला ठग गिरफ्तार
ठगी का आरोपी राजेंद्र त्रिपाठी.
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर गरीब तबके के करीब 2000 लोगों से तीन करोड़ रुपये से ज्यादा ठग चुका है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी का नाम राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी है जो फरीदाबाद का रहने वाला है.


क्राइम ब्रांच के डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि राजेन्द्र ने दिल्ली के नेहरू प्लेस में एक ट्रस्ट का दफ्तर खोल रखा है जिसका नाम नेशनल हाउसिंग डेवेलपमेंट ऑर्गनाइजेशन है. उसने एक वेबसाइट भी बना रखी है जिसमें प्रधानमंत्री की तस्वीर लगाई थी.

मूलरूप से गोरखपुर के रहने वाले राजेन्द्र ने कॉमर्स से स्नातक करने के बाद एलआईसी के नाम पर एक एनजीओ खोला और ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं से अलग-अलग योजनाओं में पैसा जमा करने के नाम पर ठगी करने लगा. उस मामले में केस दर्ज होने के बाद राजेन्द्र ने प्रधानमंत्री आवास योजना में लोगों के मकान बनाने के नाम पर करीब 2000 गरीबों से करीब 3 करोड़ रुपये ठग लिए.

यही नहीं राष्ट्रीय आवास दिवस में  विज्ञापन के टेंडर दिलाने के नाम पर चार कंपनियों से भी एक करोड़ रुपये ठग लिए. उसे कोर्ट ने पहले के केस में भगोड़ा घोषित किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com