Zimbabwe vs India, 1st ODI: जिंबाब्वे के खिलाफ वीरवार से शुरू हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच से लंबे समय तक चोटिल रहे केएल राहुल (KL Rahul) ने वापसी की. केएल राहुल मैच में पारी की शुरुआत करने तो नहीं उतरे, लेकिन उनकी एक अदा मैच खत्म होने के बाद तक करोड़ों भारतीय फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी रही. वास्तव में केएल राहुल (KL Rahul & national anthem) ने कुछ ऐसा किया, जो करोड़ों भारतीयों को मैसेज देखा. और जिसने भी केएल राहुल के इस अंदाज को देखा, वह वाह-वाह कर उठा.
दरअसल हुआ यह है कि टॉस के बाद जब दोनों ही टीमें मैदान पर राष्ट्रगान के लिए एकत्रित हुईं, तो केएल राहुल बबलगम चबाते हुए मैदान पर पहुंचे. और कतार में भी लग गए, लेकिन जैसे ही देश के राष्ट्रगान होने की घोषणा हुई, तो केएल ने तुरंत ही हाथ से बबलगम को मुंह से बाहर निकल लिया और वह एकदम से सावधान की मु्द्रा में आ गए. केएल का यह अंदाज कैमरों में कैद हो गया. और जल्द ही बाहर भी आ गया और देखते ही देखते यह सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो गया और अभी तक हो रहा है.
KL Rahul took out the Chewing Gum from his Mouth before National Anthem
— (@AryanMane45) August 18, 2022
Proud of You @klrahul#INDvsZIM | #CricketTwitter pic.twitter.com/erBYx16auA
फैंस केएल को सराह रहे हैं
Respect
— Harendra singh Rajoriya (@Harendr22466557) August 18, 2022
हमें आप पर गर्व है..ऐसे संदेशों की भरमार है
KL Rahul took out the Chewing Gum from his Mouth before National Anthem
— Nikhil_Prince(@Nikhil_Prince01) August 18, 2022
Proud of You @klrahul #INDvsZIM | #KLRahul pic.twitter.com/Lr8KySlQds
जब सराहने वाली बात होगी, तो हर कोई सराहेगा
K L Rahul took out the Chewing Gum from his mouth before the National Anthem. @klrahul • #KLRahul pic.twitter.com/fb1g9pi843
— Juman Sarma (@cool_rahulfan) August 18, 2022
केएल के इस अंदाज ने करोडों देशवासियों और फैंस को संदेश दिया है कि आपको अपने देश के राष्ट्रगान का सम्मान हर हाल में करना चाहिए. आप किसी भी तरह के हालात में क्यों न फंसे हों, लेकिन जब बात राष्ट्रगान की आती है, तो आपको तमाम बातों को भूलकर वह करना चाहिए, जो आपकी ड्यूटी है. और यही केएल राहुल ने किया, जिसे सोशल मीडिया पर फैंस जमकर सराह रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
* इस प्रतियोगिता से Neeraj Chopra करेंगे वापसी, अगस्त में यहां होगी चैंपियनशिप, जानिए पूरी डिटेल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं