विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2024

zim vs ind 3rd t20i: चौथे टी20 से यह खिलाड़ी करेगा करियर की शुरुआत, XI पर नजर दौड़ा लें

Zim vs Ind 4th T20I: टीम गिल शनिवार और रविवार को जिंबाब्वे के खिलाफ चौथा और पांचवां टी20 मैच खेलेगी

zim vs ind 3rd t20i: चौथे टी20 से यह खिलाड़ी करेगा करियर की शुरुआत, XI पर नजर दौड़ा लें
नई दिल्ली:

पांच टी20 मैचों की सीरीज में जिंबाब्वे को सीरीज में 2-1 से आगे निकलने के बाद टीम शुभमन गिल (Shubman Gill) अपने अगले मुकाबले में शनिवार को हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में चौथे टी20 में मेजबान टीम से भिड़ेगी. शुरुआती मुकाबला हारने के बाद टीम गिल ने अगले दोनों मैच बहुत ही शानदार अंतर से मैच जीते, लेकिन भारत का सीरीज जीतना अभी भी बाकी है. ऐसा करने के लिए भारत को बाकी दोनों में से एक मैच जीतना होगा. 

यह खिलाड़ी करेगा आगाज

अब जबकि भारत का सीरीज पर कंट्रोल है, तो चौथे टेस्ट में आपको इलेवन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. पिछले मैच में संजू  सैमसन, शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल तीसरे टी20 में लौटे,  लेकिन मुकेश कुमार को भी आराम दिया गया, तो खलील अहमद को भी लाया गया. लेकिन चौथे मुकाबले में प्रबंधन आवेश खान को आराम देकर तुषार देशपांडे को इलेवन में खिला सकता है. 

विश्व कप टीम के सदस्य सैमसन और शिवम दुबे की वापसी के साथ ही अब इलेवन की प्लानिंग से रियान पराग और ध्रुव जुरेल बाहर हो गए हैं. दोनों ने ही अपने करियर का आगाज इसी सीरीज से किया था. अब इन दोनों को जगह मिलना मुश्किल है. चौथे मुकाबले की इलेवन इस प्रकार होने जा रही है: 

1. शुभमन गिल (कप्तान) 2. यशस्वी जायसवाल 3. अभिषेक शर्मा 4. ऋतुराज गायकवाड़ 5. संजू सैमसन (उपकप्तान) 6. शिवम दुबे 7. रिंकू सिंह 8. वॉशिंगटन सुंदर 9. रवि बिश्नोई 10. तुषार देशापंडे 11. खलील अहमद 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: