विज्ञापन

अगर 5 मिनट की देरी हो जाती तो... मुर्शिदाबाद हिंसा पीड़ितों ने जब NDTV से साझा किया अपना दर्द

मालदा के शरणार्थी शिविर में रह रही एक अन्य महिला ने कहा कि हमें संदेश है कि अगर हम तुरंत वहां लौटे तो हम सुरक्षित बचेंगे या नहीं. हालांकि, हमे सरकार ने भरोसा दिया तो है लेकिन कल क्या होगा इसका कुछ मालूम नहीं है.

मालदा:

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बीते दिनों वक्फ कानून के खिलाफ हुई हिंसा की वजह वहां के स्थानीय लोगों को जो दर्द मिला वो उसे अभी तक नहीं भूल पाए हैं. हिंसा के दौरान स्थिति इस कदर बिगड़ गई थी कि इन लोगों को मजबूरन अपना घर छोड़कर शरणार्थी शिविरों में शरण लेनी पड़ी. मुर्शिदाबाद छोड़कर बाहर गए लोगों में से कई लोग मालदा स्थित शरणार्थी शिविर में रुके हुए हैं.इस शिविर में रह रहे लोगों में खासतौर पर महिलाएं शामिल हैं. NDTV  की मनोज्ञा लोइवाल ने इन लोगों का दर्द जानने की कोशिश की. मुर्शिदाबाद से आई सप्तमी मंडल ने NDTV ने उस खौफनाक दिन को याद करते हुए कहा कि हम तो बस किसी तरह से बचकर निकले हैं. अगर हम पांच मिनट भी देरी करते तो शायद आज हम जिंदा नहीं होते. उन्होंने कहा कि मैं यहां अपने छह दिन के बच्चे के साथ रहने को मजबूर हूं. मेरे पति कोलकाता में रोजी रोटी कमाते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

आज भी महिलाओं में है डर

मालदा के शरणार्थी शिविर में रह रही एक अन्य महिला ने कहा कि हमें संदेश है कि अगर हम तुरंत वहां लौटे तो हम सुरक्षित बचेंगे या नहीं. हालांकि, हमे सरकार ने भरोसा दिया तो है लेकिन कल क्या होगा इसका कुछ मालूम नहीं है. हमने जो कुछ देखा है वो हम इतनी जल्दी नहीं भूल सकते. हमारे सामने हमारे घरों को आग के हवाले कर दिया गया. पुलिस कुछ मदद नहीं कर रही थी. हम कैसे अपनी जान बचाकर निकले हैं इसका अंदाजा आप नहीं लगा सकते.  

Latest and Breaking News on NDTV

पुलिस पर नहीं है भरोसा

शरणार्थी शिविर में रह रहे लोगों का स्थानीय पुलिस औऱ कानून व्यवस्था पर से भरोसा उठ सा गया है. मालदा के शिविर में रह रहे लोगों के अनुसार जिस तरह से हिंसा के दौरान पुलिस ने कार्रवाई की और उनकी सुरक्षा सुनश्चित करने के लिए कदम उठाए उससे इतना तो साफ है कि स्थानीय पुलिस और प्रशासन पर हम अपनी सुरक्षा के लिए भरोसा नहीं कर सकते हैं. हमें काफी वक्त लगेगा, इस सदमे से निकलने में. वहां पुलिस के सामने सब कुछ हुआ था. पर किसी ने कुछ नहीं किया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: