विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2013

जहीर खान 300 टेस्ट विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बने

जहीर खान 300 टेस्ट विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बने
जोहानिसबर्ग:

जहीर खान रविवार को जैक कैलिस को आउट करके टेस्ट क्रिकेट में 300 से अधिक विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए। उनसे पहले महान ऑलराउंडर कपिल देव ने यह उपलब्धि हासिल की थी।

जहीर ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के पांचवें दिन कैलिस को पगबाधा आउट किया और इस तरह से 300 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के 27वें गेंदबाज बने।

भारत की तरफ से इस मुकाम पर पहुंचने वाले वह चौथे गेंदबाज हैं। जहीर से पहले कपिल देव (434 विकेट), लेग स्पिनर अनिल कुंबले (619 विकेट) और ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (413 विकेट) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। जहीर का यह 89वां टेस्ट मैच है। उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक 61 विकेट हासिल किए हैं, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 43 विकेट हासिल किए।

बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने भारतीय सरजमीं पर 38 टेस्ट मैचों में 104 विकेट और विदेशी धरती पर 51 टेस्ट मैचों में 196 विकेट लिए हैं। वह 300 विकेट का आंकड़ा छूटने वाले बाएं हाथ के तीसरे तेज गेंदबाज हैं। वह अब पाकिस्तान के वसीम अकरम (414 विकेट) और श्रीलंका के चमिंडा वास (355 विकेट) के साथ इस सूची में शामिल हो गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जहीर खान, जहीर खान के 300 टेस्ट विकेट, कपिल देव, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, Zaheer Khan, Zaheer Khan 300 Test Wickets, Kapil Dev, Anil Kumble, Harbhajan Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com