विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2015

कभी युवराज ने इनको बनाया था 'विलेन', अब बने इंग्लैंड के हीरो

कभी युवराज ने इनको बनाया था 'विलेन', अब बने इंग्लैंड के हीरो
स्टुअर्ट ब्रॉड (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: एशेज के चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 8 विकेट लेकर उसे केवल 60 रन पर समेटने में मुख्य भूमिका निभाने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड सुर्खियों में हैं। उन्होंने एंडरशन की गैरमौजूदगी में आस्ट्रेलिया की बैटिंग लाइन को ध्वस्त कर दिया। ब्रॉड ने केवल 9.3 ओवर में 15 रन देकर 8 विकेट चटकाए।

ब्रॉड की शानदार गेंदबाजी का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि कंगारू अपनी पहली पारी में केवल डेढ़ घंटें और 111 गेंदों में सिमट गए। ब्रॉड की बोलिंग इतनी घातक थी कि आस्ट्रेलिया ने अपने पहले 5 विकेट 25 गेंदों के अंदर 21 रन के अंदर खो दिए थे।

ब्रॉड अपनी बोलिंग से भले ही आज हीरो बन गए हो लेकिन 8 साल पहले यही ब्रॉड इंग्लिश टीम के लिए उस समय विलेन बन गए थे जब भारत के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने टी-20 वर्ल्ड कप के मैच में उनके खिलाफ 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ दिए थे।

साउथ अफ्रीका में 2007 में खेले गए पहले टी-20 मैच में जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे युवराज ने ब्रॉड की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए इंग्लैंड के खिलाफ उस मैच में 12 गेंदों पर हाफ सेंचुरी लगाने का वर्ल्ड रेकॉर्ड बना दिया था। इसी पारी के दौरान उन्होंने ब्रॉड के एक ओवर में 6 गेंदों पर 6 लगातार छक्के जड़ने का भी रेकॉर्ड बना दिया था।

यह मैच ब्रॉड के लिए इसलिए भी यादगार रहेगा क्योंकि इन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड को हावी कर दिया है और आठ विकेट लेने के साथ ही अपने 300 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एशेज, चौथा टेस्ट, स्टुअर्ट ब्रॉड, युवराज सिंह, इंग्लैंड, Ashes, Fourth Test, Stuart Broad, Yuvraj Singh, England
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com