नई दिल्ली:
युवराज सिंह और 12 नंबर की जर्सी मानो एक-दूसरे का पर्याय बन गई है, लेकिन इस आईपीएल सीजन में सब हैरान रह गए जब युवराज सिंह 3 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलने उतरे।
16 करोड़ में खरीदे जाने का इसे दबाव ही समझें कि युवराज किसी भी कीमत पर यहां कामयाब होना चाहते थे, लेकिन पहले पांच मैच में युवराज का काफी मिलाजुला प्रदर्शन रहा। कभी लगा कि युवी लय में हैं तो कभी लगा कि वह पुरानी बात अब उनमें नहीं रही।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ़ सीज़न के छठे मैच में युवराज फिर से अपनी 12 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे। इस मुकाबले में दिल्ली ने दो साल बाद अपने घर में जीत हासिल की और नौ मैच में फिरोजशाह कोटला में हार का सिलसिला भी टूट गया।
इस लिहाज़ से तो युवी की जर्सी का नंबर बदलना काम कर गया, लेकिन उनका खुद का प्रदर्शन ठीक नहीं हुआ हालांकि जब वह बल्लेबाज़ी करने आए तो पारी में गेंद बहुत कम बची हुई थीं। युवी ने चार गेंदों पर 2 रन बनाए, लेकिन अब युवी को उम्मीद है कि पुरानी जर्सी नंबर के साथ पुराना फॉर्म भी लौट आएगा।
16 करोड़ में खरीदे जाने का इसे दबाव ही समझें कि युवराज किसी भी कीमत पर यहां कामयाब होना चाहते थे, लेकिन पहले पांच मैच में युवराज का काफी मिलाजुला प्रदर्शन रहा। कभी लगा कि युवी लय में हैं तो कभी लगा कि वह पुरानी बात अब उनमें नहीं रही।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ़ सीज़न के छठे मैच में युवराज फिर से अपनी 12 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे। इस मुकाबले में दिल्ली ने दो साल बाद अपने घर में जीत हासिल की और नौ मैच में फिरोजशाह कोटला में हार का सिलसिला भी टूट गया।
इस लिहाज़ से तो युवी की जर्सी का नंबर बदलना काम कर गया, लेकिन उनका खुद का प्रदर्शन ठीक नहीं हुआ हालांकि जब वह बल्लेबाज़ी करने आए तो पारी में गेंद बहुत कम बची हुई थीं। युवी ने चार गेंदों पर 2 रन बनाए, लेकिन अब युवी को उम्मीद है कि पुरानी जर्सी नंबर के साथ पुराना फॉर्म भी लौट आएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं