
Yusuf Pathan vs Monty Panser: लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 (LLC 2024) के 17वें मैच में कोणार्क सूर्यास ओडिशा और टॉयम हैदराबाद की टीम आमने-सामने थी. इस मैच में यूसुफ पठान और मोंटी पानेसर के बीच नोकझोंक देखने को मिली. जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में पठान को पानेसर उनकी बल्लेबाजी को देखकर ताना मारते हुए नजर आ रहे हैं. इस मैच में पहले कोणार्क सूर्यास ओडिशा ने बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 9 विकेट पर100 रन बनाए. कोणार्क सूर्यास ओडिशा की बल्लेबाजी के दौरान यूसुफ पठान और मोंटि पानेसर एक दूसरे से स्लेज करते हुए नजर आए. दरअसल, मैच में यूसुफ अपने स्वाभाव के अंदाज में चौके और छक्के की बारिश नहीं कर पा रहे थे. इसी का फायदा उठाकर स्पिनर पानेसर ने पठान को स्लेज किया.
पानेसर ने यूसुफ पठान की बैटिंग को देखकर जानबूझ कर कहा, "क्या तुम टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हो, बॉल को बल्ले से मारो..".पानेसर के इतना कहने के बाद यूसुफ पठान मुस्कुराते दिखे और जो जवाब दिया उसने महफिल लूट ली .यूसुफ पठान ने स्लेजिंग का जवाब देते हुए कहा, "आपके पास कितने टेस्ट विकेट हैं?" पठान के इस जवाब की खूब तारीफ हो रही है.
Two legends spicing up a contest with some good ol' banter! 🔥
— FanCode (@FanCode) October 6, 2024
Total entertainment from Monty Panesar and Yusuf Pathan 😂👌#LLCT20onFanCode pic.twitter.com/OlbJ7cGFcb
मैच की बात करें तो इस मैच में हैदराबाद ने 16 गेंदें शेष रहते हुए चार विकेट से मैच को जीत लिया. गुरकीरत सिंह मान ने 50 गेंदों पर 52 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. गुरकीरत सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. मैच में यूसुफ पठान ने 18 गेंदों में सिर्फ सात रन बनाए. अपनी पारी में यूसुफ एक भी चौका नहीं लगा पाए जिसने फैन्स को हैरान कर दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं