श्रीलंका और वेस्टइंडीज (SL vs WI Test Match) के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान कुछ ऐसे मजेदार घटनाएं देखने को मिली है जिसे जानकर आपकी हंसी नहीं रूकेगी. दरअसल गाले में दूसरे टेस्ट मैच में के चौथे दिन श्रीलंका ने अपनी पारी में 8 विकेट पर 328 रन बना लिए हैं. श्रीलंका ने वेस्टइंडीज पर पहली पारी के आधार पर 279 रन की बढ़त बना ली है. श्रीलंका की दूसरी पारी में धनंजय डी सिल्वा ने शानदार बल्लेबाजी की और 153 रन बनाकर नाबाद हैं. लेकिन एक तरफ जहां दूसरी पीरा में डीसिल्वा ने शतक जमाया तो वहीं पहली पारी में केवल 2 रन बनाकर गेंदबाज वीरसामी परमॉल की गेंद पर वेस्टइंडीज विकेटकीपर दा सिल्वा के द्वारा लपके गए थे. इसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसे फैन्स देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.
दरअसल हुआ ये है कि पहले टेस्ट मैच के दौरान वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के दौरान विकेटकीपर जोशुआ दा सिल्वा (Joshua Da Silva) का कैच स्लिप में श्रीलंका के धनंजय डी सिल्वा (Dhananjaya de Silva) ने लपका था. ऐसे में जब दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका की पहली पारी के दौरान डीसिल्वा बल्लेबाजी करने आए तो वेस्टइंडीज के विकेटकीपर ने तंज कसा और कहा कि, ‘तुमनें मेरी कैच पकड़ी थी, मैं तुम्हारी कैच लूंगा, क्रिकेट में ऐसा ही होता है.' वेस्टइंडीज विकेटकीपर की यह बात स्टंप माइक में कैद हो गई.
"You catch me, I catch you - that's how it works in cricket" - @joshuadasilva08
— FlashScore Cricket Commentators (@FlashCric) November 30, 2021
After being caught by (Dhananjaya) de Silva in the first Test, (Joshua) Da Silva promised revenge - and he got it! #SLvWI pic.twitter.com/GqkKR4NM3U
इसके बाद जो हुआ उसने हर किसी को हैरान कर दिया. हुआ ये कि श्रीलंका की पहली पारी के दौरान धनंजय डी सिल्वा 2 रन बनाकर विकेटकीपर डा सिल्वा के द्वारा ही कैच कर लिए गए. इस संयोग को देखकर कमेंटेटर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए और यह कहते हुए सुनाई दिए कि वेस्टइंडीज के डा सिल्वा और श्रीलंका के डि सिल्वा के बीच यह मजेदार लड़ाई दिलचस्प रही.
सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं