
Asia Cup 2023 भले ही चल रहा हो, लेकिन बाकी दुनिया की टीमों और दिग्गज खिलाड़ियों की नजरें World Cup 2023 पर टिक गई हैं. मेगा इवेंट को लेकर बयान आने शुरू हो गए हैं. और वक्त गुजरने के साथ ही यह और गति पकड़ेंगे. पूर्व इंग्लिश कप्तान जो. रूट ने भविष्यवाणी करते उस बल्लेबाज का नाम बताया है, जो World Cup 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाएगा. और रूट के अनुसार यह बल्लेबाज किसी और देश का नहीं, बल्कि हमवतन जॉनी बैर्यस्टो हैं. रूट का कहना है कि बैर्यस्टो व्हाइट-बॉल क्रिकेट में एक आतिशी बल्लेबाज हैं. और यही वजह है कि उन्होंने इस विकेटकीपर-बल्लेबाज को चुना है.
Joe Root picks Jonny Bairstow as the leading run scorer of the 2023 World Cup. pic.twitter.com/E21xNg6VZO
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 6, 2023
ICC द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए वीडियो में रूट ने कहा, "मैं जॉनी बैर्यस्टो का नाम लेने जा रहा हूं. वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके पास साबित करने के लिए हमेशा ही कुछ प्वाइंट रहते हैं. वह एक शानदार व्हाइट-ब्लेयर हैं और वह हमारे लिए टॉप ऑर्डर में बहुत ही निरंतर प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज रहे हैं. उनकी जेसन रॉय के साथ साझेदारी ने हमें शानदार शुरुआत दी है. पावर-प्ले में उनका बल्ला आतिशी अंदाज में बोलता है. इसीलिए उन्हें एक बार फिर से स्पेशल करते देखना शानदार होने जा रहा है." फैंस ने इस पर खासा रिएक्ट किया है
Don't forget these three pic.twitter.com/t3rCM1iqqh
— Naks..! (@oyenakss) September 6, 2023
इन्हें भविष्यवाणी चुटकुला लग रहा है
Next joke please
— Dhruv (@ImDhruv__18) September 6, 2023
पीछे से शीर्ष पर रहेगा
From bottom list , he can lead sure 😁#AsiaCup2023 #AsiaCup #AsiaCup23 #INDvPAK #INDvsPAK #PAKvIND #pakvsind #BANvPAK #PakvsBan #PAKvBAN
— Kapil Pratap Singh (@kapil9994) September 6, 2023
इन्हें बाबर लग रहा है
Top scorer Will be #BabarAzam𓃵
— Wali Rehman (@walirehman903) September 6, 2023
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 IND vs PAK: गंभीर के 'दोस्ती बाहर रहनी चाहिए' बयान पर शाहिद अफरीदी का पलटवार, कह दी ये बड़ी बात Asia Cup 2023 Super Four: "दुर्भाग्य से इस तरह..." हार के बाद बांग्लादेश कप्तान शाकिब ने पाकिस्तान टीम को लेकर कह दी बड़ी बात
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं