R Ashwin Entry into 500 Wicket Club: भारतीय क्रिकेट वैसे तो दशकों से अपने दिग्गज बल्लेबाजों के लिए जाना जाता है. इनमें क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और दीवार राहुल द्रविड़ से लेकर मॉडर्न मास्टर विराट कोहली और हिटमैन रोहित शर्मा शामिल हैं. हालांकि, मौजूदा दौर में बल्लेबाजों के साथ साथ भारतीय गेंदबाजों का जलवा भी देखने को मिलता है. इस साल भी कई ऐसे मौके आए जहां भारतीय गेंदबाजों ने टीम की साख बचाई. चाहे वो टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाथ से निकल चुका फाइनल मैच जीतना हो या फिर घरेलू और विदेशी सरजमीं पर दमदार प्रदर्शन करना हो. आइए देखते है कि भारतीय गेंदबाजों ने कैसे ये साल अपने नाम किया -
अश्विन ने छुआ 500 विकेट का माइलस्टोन
अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट का माइलस्टोन पार किया. उन्होंने यह उपलब्धि महज 98 टेस्ट मैचों में हासिल की. वह फिलहाल सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. अश्विन ने राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैच में जैक क्रॉली को पवेलियन भेजकर यह उपलब्धि हासिल की थी.
जडेजा का डबल
भारतीय टेस्ट टीम में आर अश्विन के स्पिन जोड़ीदार रवींद्र जडेजा ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट के आंकड़े को छुआ. जडेजा ने अपने 73वें टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खालिद अहमद को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की. इसके अलावा रवींद्र जडेजा अब टेस्ट क्रिकेट में 3000 से ज्यादा रन बनाने और 300 से ज्यादा विकेट लेने का कारनामा करने वाले दुनिया के 11 खिलाड़ियों में से एक हैं. भारत में रवींद्र जडेजा से पहले सिर्फ कपिल देव और आर अश्विन ही यह उपलब्धि हासिल कर पाए हैं.
अर्शदीप ने बनाया रिकॉर्ड
अर्शदीप सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने टूर्नामेंट कुल 17 विकेट चटकाए. हालांकि, वह यह रिकॉर्ड अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारुकी के साथ शेयर करते हैं. इसके अलावा अर्शदीप ने साल 2024 में भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट भी लिए हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इस साल 18 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 13.5 की औसत और 10.8 की स्ट्राइक रेट से 36 विकेट लिए. इस साल उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/9 रहा है.
जसप्रीत बुमराह का 50!
जसप्रीत बुमराह एक साल में 50 या उससे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए. बुमराह ने आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की. इससे पहले कपिल देव और जहीर खान यह कारनामा कर चुके हैं. इसके अलावा साल 2024 में जसप्रीत बुमराह ने एक और उपलब्धि हासिल की. उनका इकॉनमी रेट 4.17 के साथ टी20 वर्ल्ड कप के किसी एक एडिशन में 100 से ज्यादा गेंदें फेंकने वाले गेंदबाजों में सबसे अच्छा है.
रवि बिश्नोई ने किया कमाल
रवि बिश्नोई इस साल 50 टी-20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज भारतीय बन गए. बिश्नोई ने बांग्लादेश के लिटन दास को आउट करके 33वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने अर्शदीप सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी की. आपको बता दें कि कुलदीप यादव के नाम सबसे तेज 50 टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने का रिकॉर्ड है, उन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ 30 पारियों में हासिल की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं