Yashasvi Jaiswal MS Dhoni: भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ( Yashasvi Jaiswal) ने आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया था. जायसवाल को उनके शानदार परफॉर्मेंस का फल मिला और उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है. जायसवाल इससे पहले WTC Final में स्टैंड बाय के तौर पर टीम में शामिल हुए थे. अब उम्मीद की जा रही है कि यशस्वी को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आजमाया जा सकता है. बता दें कि आईपीएल (IPL) के दौरान जायसवाल को धोनी (MS Dhoni) से बात करते हुए भी देखा गया था. अब खुद युवा क्रिकेटर ने धोनी (Dhoni IPL) के साथ हुई अपनी बातचीत को लेकर खुलासा किया है और बताया है कि माही के साथ मिलना उनके जीवन का सबसे यागदार पल रहा है.
जयसवाल ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में आगे कहा कि, " माही भाई से मिलना मेरे जीवन का एक बेहतरीन पल था. यह पहली बार था जब मैंने धोनी भाई को इतने करीब से देखा था. मैंने खेल के बीच में उनसे बातचीत करने की कोशिश की.. उन्होंने मुझसे कहा कि "मैं क्रिकेटिंग शॉट्स खेलता रहूं और खुद पर भरोसा रखूं, अपने दिमाग को शांत रखूं..ये तो साधारण बातें हैं लेकिन वास्तविक जीवन में इन्हें लगातार करना बहुत कठिन है. आपको बहुत धैर्य की जरूरत पड़ेगी."
युवा बल्लेबाज जायसवाल ने आगे ये भी कहा कि उन्हें मिल रही तारीफ को वो ज्यादा गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और उनका पूरा फोकस अपने खेल को और ज्यादा बेहतर बनाने पर है. यशस्वी ने आगे कहा, "मैं सिर्फ यही सोचता हूं कि मुझे क्या करना चाहिए. मैं बाकी चीजों के बारे में ज्यादा नहीं सोचता. अगर कुछ चीजें हैं जो मेरे क्रिकेट को बढ़ाएंगी तो मैं वह करूंगा.. मैं खेल का सम्मान करता हूं और मैं भाग्यशाली महसूस करता हूं कि मैं कुछ ऐसा कर रहा हूं जिसका मैंने हमेशा सपना देखा था."
जायसवाल ने अपनी बात आगे ले जाते हुए ये भी कहा कि, "अगर कोई मुझसे कहता है 'वाह, यशस्वी, आपने क्या शॉट खेला है', 'आपने क्या कैच लिया है' या 'क्या रन आउट किया है', तो यह मेरे लिए आशीर्वाद की तरह है. मैं ऐसे समय विनम्र रहना चाहता हूं और अपने खेल का भरपूर आनंद लेना चाहता हूं.. भगवान ने मुझे जो दिया है, मैं उसका सम्मान करता हूं और इसे संभल कर आगे ले जाना चाहता हूं."
बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 12 जुलाई से होना है. वेस्टइंडीज के दौरे पर भारतीय टीम 2 टेस्ट मैच, 3 वनडे और 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी.
--- ये भी पढ़ें ---
* VIDEO: 4, 6, 4, 6, 6, 4...कुछ ऐसे अनजान वान बीक ने 99 सेकेंड में अकेले दम पर विंडीज को नॉकआउट कर दिया
* सचिन, गांगुली और द्रविड़ के साथ खेलने वाला यह 'फ्लॉप क्रिकेटर' आज बन चुका है करोड़पति, एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे की बहन से की शादी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं