विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2019

यशस्‍वी जायसवाल ने दिखाई चमक, भारत अंडर-19 टीम ने इंग्‍लैंड को 5 विकेट से हराया

यशस्‍वी जायसवाल ने दिखाई चमक, भारत अंडर-19 टीम ने इंग्‍लैंड को 5 विकेट से हराया
यशस्‍वी ने 78 रनों की पारी के दौरान 115 गेंदों का सामना किया और 9 चौके जमाए
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
यशस्‍वी जायसवाल ने 78 रनों की पारी खेली
इंग्‍लैंड U19 टीम ने पहले बैटिंग कर बनाए थे 204 रन
भारत के दिव्‍यांश सक्‍सेना ने भी 43 रन का योगदान दिया
वारसेस्टर:

India U19 vs England U19: सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की बड़ी अर्धशतकीय पारी की मदद से भारत अंडर-19 ने रविवार को यहां मेजबान इंग्लैंड (India U19 vs England U19) को 64 गेंद शेष रहते हुए पांच विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ भारतीय जूनियर टीम ने त्रिकोणीय अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. भारत के सामने 205 रन का लक्ष्य था जो उसने यशस्‍वी जायसवाल के 78 रनों की मदद से 39.2 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.

गौतम गंभीर मदद नहीं करते तो गुमनामी के अंधेरे में खोकर रह जाते तेज गेंदबाज नवदीप सैनी

अपनी इस पारी के दौरान यशस्‍वी ने 115 गेंदों का सामना किया और नौ चौके जमाए. उनके अलावा दिव्यांश सक्सेना ने 43 और कप्तान प्रियम गर्ग ने 38 रन का योगदान दिया. जायसवाल और सक्सेना ने दूसरे विकेट के लिये 92 रन की साझेदारी की.

इससे पहले इंग्लैंड अंडर-19 टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और पूरी टीम 46.3 ओवर में 204 रन पर आउट हो गयी थी. इंग्‍लैंड की तरफ से लुईस गोल्ड्सवर्थी ने सर्वाधिक 58 रन बनाए. भारत की तरफ से कार्तिक त्यागी ने 35 रन देकर तीन और रवि बिश्नोई ने 40 रन देकर तीन विकेट लिए. उनके अलावा सागर मिश्रा और विद्याधर पाटिल ने दो-दो विकेट हासिल किए. भारत अपना अगला मैच 24 जुलाई को टूर्नामेंट की तीसरी टीम बांग्लादेश से खेलेगा.(इनपुट:एजेंसी)

वीडियो: न्‍यूजीलैंड को हराकर इंग्‍लैंड पहली बार बना वर्ल्‍डकप चैंपियन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com