
WTC Final Anushka Sharma reaction: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पांचवें दिन विराट कोहली 49 रन बनाकर आउट हुए. कोहली का कैच स्टीव स्मिथ ने स्लिप में ड्राइव मारकर लिया. स्मिथ के कैच ने महफिल लूटी. वहीं, दूसरी ओर कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का रिएक्शन देखने लायक था. अनुष्का चुपचाप निराशा भरे भाव से विराट कोहली के देखे जा रही थी. सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा की यह तस्वीर खूब वायरल है. फैन्स इस पर जमकर रिएक्ट भी कर रहे हैं. बता दें कि कोहली एक बार फिर अपनी पुरानी कमजोरी का शिकार हुए और ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई गेंद पर बल्ला अंड़ाकर अपना विकेट गंवा दिया.
'मुझे लगा कि..', WTC Final हारने पर कप्तान रोहित शर्मा का दिल टूटा, बताया कहां हो गई गलती
Anushka Sharma is literally the whole India after Virat Kohli dismissal. Boland ended hopes of billion fans.💔 #WTCFinals #ViratKohli #INDvsAUS pic.twitter.com/xd1A8Vzyq9
— Akshat (@AkshatOM10) June 11, 2023
जीत के लिये 444 रन के विश्व रिकॉर्ड लक्ष्य के जवाब में आखिरी दिन सभी की नजरें विराट कोहली और आईपीएल के ‘वंडर ब्वॉय' रविंद्र जडेजा पर लगी थी लेकिन स्कॉट बोलैंड ने दोनों को एक ही ओवर में रवाना करके आस्ट्रेलिया की जीत दीवार पर लिखी इबारत की तरह साफ कर दी. भारत ने आखिरी दिन पहले ही सत्र में सात विकेट 70 रन के भीतर गंवा दिये और दूसरी पारी में 234 रन पर सिमट गई.
पिछली बार न्यूजीलैंड से हारने वाली भारतीय टीम इस बार आस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वही कहानी दोहरा गई, आस्ट्रेलिया के पहली पारी के 469 रन के जवाब में भारत ने 296 रन बनाये थे, आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी आठ विकेट पर 270 रन पर घोषित करके भारत को 444 रन का लक्ष्य दिया था. (इनपुट भाषा)
--- ये भी पढ़ें ---
* शार्दुल हुए "लॉर्ड" ऑफ क्रिकेट क्लब में शामिल, ब्रेडमैन सहित तीन ही कर सके हैं कारनामा
* WTC Final 2023: VIDEO: पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज ने WTC Final में ऑस्ट्रेलिया टीम पर लगाया बॉल टेंपरिंग का आरोप
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं