
ऋद्धिमान साहा इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद टीम इंडिया से बाहर हो गए थे (फाइल फोटो)
मुंबई:
टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वाड में विकेटकीपर की जगह के लिए पार्थिव पटेल से मिल रही चुनौती के बीच चोट के बाद वापसी कर रहे नियमित विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने भी अपना दावा मजबूत कर लिया है. टीम इंडिया को फरवरी में बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. ऐसे में इन दोनों के शानदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं के सामने अजब स्थिति उत्पन्न हो सकती है. ऋद्धिमान साहा ने ईरानी ट्रॉफी में शेष भारत की ओर से नाबाद शतक लगाकर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया है. इसमें उनका साथ टीम इंडिया की आधुनिक दीवार माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने दिया, जो शेष भारत के कप्तान भी हैं. रणजी चैंपियन गुजरात ने शेष भारत को 379 रन का लक्ष्य दिया था. पहली पारी में गुजरात की टीम ने शेष भारत पर बढ़त बना ली थी, लेकिन दूसरी पारी में शेष भारत ने साहा-पुजारा की बल्लेबाजी की बादौलत बाजी पलट दी और अब उसको जीत के लिए 113 रन और चाहिए, जबकि 6 विकेट उसके हाथ में हैं और पुजारा-साहा नाबाद है...
63 रन पर गिरे 4 विकेट, साहा-पुजारा की जुगलबंदी
शेष भारत की टीम जब 379 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो पहली पारी में उसके हाल को देखने के बाद हर कोई सोच रहा था कि वह मैच गंवा देगी. हुआ भी कुछ ऐसा ही और 63 रन पर ही उसके 4 मुख्य बल्लेबाज लौट गए. इसके बाद कप्तान चेतेश्वर पुजारा और ऋद्धिमान साहा ने पारी संभाली. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक चेतेश्वर पुजारा 83 रन पर और साहा 123 रन पर नाबाद लौटे, जबकि शेष भारत ने 4 विकेट पर 266 रन बना लिए. पुजारा-साहा के बीच 203 रन की अटूट साझेदारी हो चुकी है.
साहा ने 214 गेंदों का सामना किया और 123 रन नाबाद बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 16 चौके और 3 छक्के लगाए हैं, जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 181 गेंदों में 10 चौकों की मदद से नाबाद 83 रन बनाए हैं. शेष भारत को अब जीत के लिए 113 और चाहिए, जबकि पांचवें दिन का खेल बाकी है और 6 विकेट भी उसके हाथ में हैं. ऐसे में उसकी जीत लगभग तय मानी जा रही है.
मुश्किल लक्ष्य के सामने शेष भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ओपनर अखिल हेरवादकर (20) और अभिनव मुकुंद (19) दोनों जल्दी लौट गए. इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में पांचवें टेस्ट मैच में तिहरा शतक जड़कर सुर्खियां बटोरने वाले करुण नायर भी निराश कर गए. उन्होंने 7 रन बनाए.
इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगा चुके करुण नायर लगातार हो रहे फेल
हेरवादकर ने करण पटेल पर लॉन्ग आन पर छक्का जड़ा, लेकिन इसी ओवर में ऑफ स्टंप से बाहर जा रही गेंद पर ड्राइव करने के प्रयास में गली में कैच दे बैठे. बायें हाथ के स्पिनर हार्दिक पटेल ने मुकुंद को शार्ट लेग पर ध्रुव रावल के हाथों कैच कराने के बाद अगले ओवर में नायर का लेग स्टंप उखाड़ा. नायर तिहरा शतक लगाने के बाद अगली 4 पारियों में 50 रन तक नहीं पहुंच पाए हैं. उनका स्थान लेने के लिए उतरे मनोज तिवारी (सात) भी आते ही पैवेलियन लौट गए. उन्होंने मोहित थडानी की गेंद पर विकेटकीपर पार्थिव पटेल को कैच दिया.
गुजरात ने चौथे दिन सुबह अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 227 रन से आगे बढ़ाई, लेकिन उसने 19 रन के अंदर बाकी बचे दोनों विकेट गंवा दिए और इस तरह से उसकी पारी 246 रन पर सिमट गई. रविवार के नाबाद बल्लेबाज चिराग गांधी 70 रन बनाकर आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. शेष भारत की ओर से झारखंड के शाहबाज नदीम ने 64 रन देकर 4 विकेट, सिद्धार्थ कौल ने 70 रन देकर 3 विकेट और मोहम्मद सिराज ने 39 रन देकर 2 विकेट झटके और शे, भारत की मैच में वापस ला दिया.
63 रन पर गिरे 4 विकेट, साहा-पुजारा की जुगलबंदी
शेष भारत की टीम जब 379 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो पहली पारी में उसके हाल को देखने के बाद हर कोई सोच रहा था कि वह मैच गंवा देगी. हुआ भी कुछ ऐसा ही और 63 रन पर ही उसके 4 मुख्य बल्लेबाज लौट गए. इसके बाद कप्तान चेतेश्वर पुजारा और ऋद्धिमान साहा ने पारी संभाली. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक चेतेश्वर पुजारा 83 रन पर और साहा 123 रन पर नाबाद लौटे, जबकि शेष भारत ने 4 विकेट पर 266 रन बना लिए. पुजारा-साहा के बीच 203 रन की अटूट साझेदारी हो चुकी है.
साहा ने 214 गेंदों का सामना किया और 123 रन नाबाद बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 16 चौके और 3 छक्के लगाए हैं, जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 181 गेंदों में 10 चौकों की मदद से नाबाद 83 रन बनाए हैं. शेष भारत को अब जीत के लिए 113 और चाहिए, जबकि पांचवें दिन का खेल बाकी है और 6 विकेट भी उसके हाथ में हैं. ऐसे में उसकी जीत लगभग तय मानी जा रही है.
मुश्किल लक्ष्य के सामने शेष भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ओपनर अखिल हेरवादकर (20) और अभिनव मुकुंद (19) दोनों जल्दी लौट गए. इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में पांचवें टेस्ट मैच में तिहरा शतक जड़कर सुर्खियां बटोरने वाले करुण नायर भी निराश कर गए. उन्होंने 7 रन बनाए.
इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगा चुके करुण नायर लगातार हो रहे फेल
हेरवादकर ने करण पटेल पर लॉन्ग आन पर छक्का जड़ा, लेकिन इसी ओवर में ऑफ स्टंप से बाहर जा रही गेंद पर ड्राइव करने के प्रयास में गली में कैच दे बैठे. बायें हाथ के स्पिनर हार्दिक पटेल ने मुकुंद को शार्ट लेग पर ध्रुव रावल के हाथों कैच कराने के बाद अगले ओवर में नायर का लेग स्टंप उखाड़ा. नायर तिहरा शतक लगाने के बाद अगली 4 पारियों में 50 रन तक नहीं पहुंच पाए हैं. उनका स्थान लेने के लिए उतरे मनोज तिवारी (सात) भी आते ही पैवेलियन लौट गए. उन्होंने मोहित थडानी की गेंद पर विकेटकीपर पार्थिव पटेल को कैच दिया.
गुजरात ने चौथे दिन सुबह अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 227 रन से आगे बढ़ाई, लेकिन उसने 19 रन के अंदर बाकी बचे दोनों विकेट गंवा दिए और इस तरह से उसकी पारी 246 रन पर सिमट गई. रविवार के नाबाद बल्लेबाज चिराग गांधी 70 रन बनाकर आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. शेष भारत की ओर से झारखंड के शाहबाज नदीम ने 64 रन देकर 4 विकेट, सिद्धार्थ कौल ने 70 रन देकर 3 विकेट और मोहम्मद सिराज ने 39 रन देकर 2 विकेट झटके और शे, भारत की मैच में वापस ला दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चेतेश्वर पुजारा, ऋद्धिमान साहा, करुण नायर, ईरानी कप, क्रिकेट मैच, पार्थिव पटेल, Cheteshwar Pujara, Wriddhiman Saha, Karun Nair, Irani Cup, Cricket Match, Cricket News In Hindi, Parthiv Patel