विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2012

अगले मैचों में भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा : अजंता मेंडिस

अगले मैचों में भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा : अजंता मेंडिस
हम्बनटोटा: लगभग नौ महीने बाद श्रीलंकाई टीम में वापसी करने वाले अजंता मेंडिस ने मंगलवार को पहले मैच में ही आठ रन देकर छह विकेट लेने का रिकॉर्ड प्रदर्शन किया और फिर विश्व ट्वेंटी- 20 चैंपियनशिप में भाग ले रही टीमों का आगाह करते हुए कहा, वह आगामी मैचों में इससे भी बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।

अजंता मेंडिस की करिश्माई गेंदबाजी ने श्रीलंका को विश्व कप के उद्घाटन मैच में जिम्बाब्वे पर जीत दिलवाई। मेंडिस ने दूसरी बार एक मैच में छह विकेट लिए। वह खुद के पिछले रिकॉर्ड ( 16 रन देकर छह विकेट)  में सुधार करने में सफल रहे। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

उन्होंने कहा, मैं वास्तव में बहुत खुश हूं। मैं नौ महीने बाद राष्ट्रीय टीम की तरफ से क्रिकेट खेल रहा हूं और अपने प्रदर्शन से वास्तव में खुश हूं। मैं आगामी मैचों में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा। श्रीलंका के कप्तान माहेला जयवर्धने ने भी अपने गेंदबाजों की पीठ थपथपाई। अजंता के अलावा एक अन्य स्पिनर जीवन मेंडिस ने 24 रन देकर तीन विकेट लिए।

जयवर्धने ने कहा, जिम्बाब्वे जैसी टीम के खिलाफ खेलना आसान नहीं होता है। आप कुछ भी तय नहीं मान सकते। हमें यह सुनिश्चित करना था कि हम अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा, हमने अच्छा खेल दिखाया। हमारे बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की जबकि गेंदबाजों ने बेहतरीन भूमिका निभाई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ajantha Mendis, World Twenty20, अजंता मेंडिस, वर्ल्ड ट्वेंटी-20, Cricket News, क्रिकेट न्यूज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com