विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2015

वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल : बांग्लादेश के खिलाफ आखिरकार रोहित ने संभाल लिया

वर्ल्ड कप 2015 के लीग मुक़ाबलों में भारत की ओर से रोहित शर्मा उम्मीद के मुताबिक बल्ले से धमाल नहीं मचा पाए थे। दो बार हाफ सेंचुरी जरूर बनाई थी, लेकिन बड़ी पारी का इंतजार बना हुआ था।

लिहाजा क्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबले में उन पर बेहतर करने का दबाव कहीं ज्यादा था। रोहित ने इस दबाव के सामने ही मेलबर्न में जो पहली गेंद खेली, उसे बाउंड्री के पार भेज दिया।

रोहित ने पहली गेंद पर लगाए चौके के साथ जाहिर कर दिया कि वे इस बड़े मुक़ाबले में बड़ी पारी खेलने के लिए ही उतरे हैं। दूसरे छोर पर, जब भारतीय बल्लेबाज़ रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे थे, तब रोहित शर्मा अकेले पहाड़ की तरह डटे रहे। बाद में सुरेश रैना के साथ मिलकर उन्होंने भारत को एक मज़बूत स्कोर की राह पर डाला।

रोहित की खासियत यही रही है कि एक बार जमने के बाद वे अपने शॉट्स मनमाफिक अंदाज में खेलते हैं। मेलबर्न में उन्होंने अपने वनडे करियर का सातवां शतक पूरा किया। रोहित ने इससे पहला जो अपना आखिरी वनडे शतक बनाया था, वो भी इसी मैदान पर जनवरी, 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रोहित शर्मा, भारत बनाम बांग्लादेश, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2015, वर्ल्डकप 2015 क्वार्टर फाइनल, महेंद्र सिंह धोनी, Rohit Sharma, India Vs Bangladesh, ICCWC2015, ICC Cricket World Cup 2015, World Cup Quarter Finals, MS Dhoni