यह ख़बर 18 जनवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

विश्व कप को ध्यान में रखकर न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगी टीम इंडिया

फाइल फोटो

नेपियर:

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की एक दिवसीय क्रिकेट शृंखला में रविवार को उतरेगी तो उसका इरादा अगले साल यहां होने वाले विश्व कप से पहले अनुभव और आत्मविश्वास हासिल करने का होगा।

मौजूदा विश्व चैम्पियन भारतीय टीम का लक्ष्य अपनी नंबर वन रैंकिंग भी बरकरार रखने का होगा। भारत के लिए यह दौरा काफी महत्वपूर्ण है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम प्रबंधन ने तीन मैचों की शृंखला को टेस्ट शृंखला की तैयारी की दृष्टि से खेला। दक्षिण अफ्रीका जैसे मजबूत प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ भारत की युवा टेस्ट टीम आखिरी दिन शृंखला हारी ।

भारतीय टीम 2014-15 सत्र के आखिर में ऑस्ट्रेलिया भी जाएगी, जो विश्व कप की अंतिम ड्रेस रिहर्सल होगी।

यहां पहुंची भारतीय टीम 2013 में सिर्फ पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका से हारी है। उसने इस बीच लगातार छह वन-डे शृंखलाएं जीती हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारत के सामने कई चुनौतियां भी हैं, मसलन शिखर धवन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी दक्षिण अफ्रीका में कोई कमाल नहीं कर सकी। धवन ने छह पारियों में सिर्फ 88 रन बनाए। वहीं मध्यक्रम भी चिंता का विषय है चूंकि युवराज सिंह भी टीम का हिस्सा नहीं हैं।