World Cup 2023 winner prediction: साउथ अफ्रीकी (South Africa) टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. अब सवाल यह उठता है कि क्या इस बार साउथ अफ्रीकी टीम वर्ल्ड कप (World cup 2023) का खिताब जीत पाएगी. बता दें कि साउथ अफ्रीकी टीम एक बार भी वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीती है. (South Africa's journey in World Cup cricket) 1992 वर्ल्ड कप में पहली बार साउथ अफ्रीकी टीम खेली थी और सेमीफाइनल में पहुंची थी, इसके बाद 1996 में अफ्रीकी टीम क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी. 1996 में टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी. 2003 में ग्रुप स्टेज से ही इस टीम को बाहर होना पड़ा था. वहीं, 2007 के वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी. 2011 में क्वार्टरफाइनल, 2015 में सेमीफाइनल से बाहर हो गई थी. अब इस बार सेमीफाइनल में टीम पहुंची है, अब देखना है कि यह टीम चोकर्स के टैग को हटा पाएगी या नहीं.
यह भी पढ़ें: World Cup 2023: "इंग्लैंड टीम को ..", पाकिस्तान टीम कैसे पहुंचेगी सेमीफाइनल में, वसीम अकरम ने बताया अनोखा फॉर्मूला
ऐसे में टीम के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers prediction on World Cup 2023) ने वर्ल्ड कप को लेकर भविष्यवाणी की है. डिविलियर्स का मानना है कि इस बार साउथ अफ्रीकी टीम और भारत के बीच फाइनल खेला जाएगा और अफ्रीकी टीम पहली बार खिताब जीतने में सफल रहेगी. अपने यू-ट्यूब चैनल पर डिविलियर्स ने इस बात की भविष्यवाणी की है.
मिस्टर 360 ने स्कूल में आयोजित प्रोग्राम में एक छात्रा के सवाल पर रिएक्ट करते हुए भविष्यवाणी की है. डिविलियर्स ने कहा, "मैंने इस सवाल का जवाब पहले भी दिया है. साउथ अफ्रीकी टीम और भारतीय टीम फाइनल मैच खेलेगी. लेकिन मैं उस दिन मैच नहीं देखने वाला हूं, उस रात को मैं नींद से सोना पसंद करने वाला हूं."
मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स ने आगे कहा, "अभी तक अफ्रीकी टीम वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत पाई है.इसलिए मैं चाहूंगा कि अफ्रीकी टीम विजेता बने. कल ही मैं अपने कुछ दोस्तों के साथ मजाक कर रहा था कि, "मैंने विराट से अपील की है कि साउथ अफ्रीकी को खिताब जीतने दें और आप साउथ अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीत सकते हो.ये हमारे बीच डील होगी. मुझे नहीं लगता कि कोहली इस डील को मानने वाले हैं."
डिविलियर्स ने कहा कि, "मैं उम्मीद कर रहा हूं कि साउथ अफ्रीकी टीम खिताब जीतने में सफल रहे. यह पहली बार होगा. लेकिन यदि भारत जीतता है तो भी मैं अपने दोस्त के लिए खुश ही रहूंगा." बत2ा दे कि वर्ल्ड कप का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाने वाला है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं