इस समय पूरी दुनिया पर क्रिकेट का खुमार छाया हुआ है, जहां भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में हर दिन फैंस को एक्साइटमेन्ट का डोज मिल रहा है. इस सर्वश्रेष्ठ बनने की लड़ाई में रोजाना कोई न कोई टीम जीतकर अपने फैंस को खुशी से झूमने का मौका देती है, तो वहीं किसी के हारने पर फैंस के बीच सन्नाटा छा जाता है. लेकिन इस कश्मकश में 100% मनोरंजन मिलना लगभग तय है. हालांकि, मैदान पर हाई क्लास बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग के बीच विवाद यानि कि कंट्रोवर्सी होना भी आम बात है. इस दौरान यह टूर्नामेंट भी इससे अछूता नहीं रह गया है. एक नजर डालते हैं टूर्नामेंट में अभी तक हुई कुछ कंट्रोवर्सीज पर -
यह भी पढ़ें: Virat Kohli vs Sachin Tendulkar, ग्रीम स्मिथ ने कर दिया चौंकाने वाला ऐलान, बता दिया दोनों में कौन है बेहतर बल्लेबाज
यह भी पढ़ें: 'हिटमैन' Rohit Sharma इस बड़े रिकॉर्ड से हैं चंद कदम दूर, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले बल्लेबाज
'अंपायर कॉल्स' पर उठे सवाल
चेन्नई के एम. ए. चिदम्बरम स्टेडियम पर साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेला गया मुकाबला काफी क्लोज गया था. इस मैच में अफ्रीकी टीम ने महज एक विकेट से जीत हासिल की थी. लेकिन मैच के दौरान और बाद में एक्सपर्ट्स और फैंस एक 'नियम' की काफी आलोचना करते हुए नजर आए. यह नियम था डीआरएस के तहत 'अंपायर कॉल्स'. दरअसल, दक्षिण अफ्रीका की पारी के 46वें ओवर में जब सिर्फ एक विकेट बचा था, हारिस रऊफ की एक गेंद तबरेज शम्सी के पैड पर लगी. पाकिस्तानी टीम ने अपील की लेकिन अंपायर एलेक्स व्हार्फ ने इसे सिरे से खारिज कर दिया. लेकिन कप्तान बाबर ने इसके बाद डीआरएस लेने का फैसला किया और रिव्यू के तहत 'अंपायर कॉल्स' की मदद से शम्सी बच गए. अगर फैसला पलट गया होता तो पाकिस्तान ये मुकाबला जीत जाता. इस मैच के बाद एक्सपर्ट्स ने खूब चर्चाएं की कि 'अंपायर कॉल्स' नहीं होना चाहिए, क्योंकि इससे बड़े टूर्नामेंट्स के नतीजों पर फर्क पड़ सकता है.
भारत बनाम पाकिस्तान - फैंस कंट्रोवर्सी
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबलों से सभी भली-भांति वाकिफ हैं. इस दौरान मैदान पर खिलाड़ी ही नहीं बल्कि स्टैंड्स में बैठे दर्शक भी जोश से लबरेज रहते हैं. मौजूदा वर्ल्ड कप में ऐसा मुकाबला 14 अक्टूबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला गया था. इस दौरान भारतीय दर्शकों की तरफ से की गई विवादस्पद चीयरिंग के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने आपत्ति जताई थी.
जब मार्कस स्टोइनिस रह गए स्तब्ध
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मुकाबले में उस समय विवाद की स्थिति पैदा हो गई, जब थर्ड अंपायर ने मार्कस स्टोइनिस को आउट करार दिया. दरअसल, कगिसो रबाडा की एक गेंद स्टोइनिस के ग्लव को छूकर विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के दस्तानों में जा समाई. अपील के बावजूद ऑन-फील्ड अंपायर ने स्टोइनिस को नॉट आउट दिया. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने तुरंत डीआरएस की मांग की. रिप्ले में स्निकोमीटर की मदद से यह बात कन्फर्म हो गई की गेंद ग्लव को छूकर निकली है. इसलिए तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया. लेकिन, स्टोइनिस इस फैसले से खुश नहीं थे क्योंकि उन्होंने कहा कि गेंद उनके ऊपरी हाथ पर लगी थी और उस समय उनका बल्ला इस हाथ के संपर्क में नहीं था. दरअसल, अगर बल्ला और ग्लव्स कांटेक्ट में नहीं रहते हैं और बॉल ग्लव्स को छूकर किसी खिलाड़ी के पास जाती है, तो वह कैच आउट नहीं माना जाता है.
वीजा विवाद
भारत में जारी वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. 5 अक्टूबर को वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले 24 सितंबर तक पाकिस्तान को छोड़कर सभी टीमों को वीजा दे दिया गया था. इस दौरान पाकिस्तानी मीडिया में बातें चलने लगी थी कि भारत उन्हें वीजा देने में जानबूझकर देरी कर रहा है ताकि पाकिस्तान टीम की तैयारी में दिक्कतें आ सकें. लेकिन इस मामले पर स्थिति तब साफ हुई जब पीसीबी ने माफी मांगते हुए बयान जारी किया कि इस पूरे मामले में भारत की कोई गलती नहीं थी. उन्होंने ही वीजा अप्लाई करने में देरी की थी.
जैनब अब्बास वापस लौटी
वनडे वर्ल्ड को कवर करने भारत पहुंची पाकिस्तानी प्रेजेंटर जैनब अब्बास को बीच टूर्नामेंट में ही वापस लौटना पड़ा. इस दौरान बताया जा रहा है कि भारत विरोधी पोस्ट करने वाली जैनब ने सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना के बाद ऐसा किया. हालांकि, आईसीसी ने कहा कि वह निजी कारणों से वापस लौटी हैं. दरअसल, जैनब आईसीसी की टीम का हिस्सा हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं