वर्ल्डकप 2019 (World Cup 2019) के लिए इंग्लैंड (England Team)ने अपनी 'किट' लांच कर दी है. इस किट को तैयार करने में ऑस्ट्रेलिया में 1992 में आयोजित हुए वर्ल्डकप से प्रेरणा ली गई है. उस वर्ल्डकप के दौरान इंग्लैंड की जर्सी का रंग ब्लू था. 30 मई से प्रारंभ हो रहे वर्ल्डकप में इस बार भी इंग्लैंड की टीम, टीम इंडिया (Team India)से मिलती-जुलती ब्लू ड्रेस पहनकर मैदान में उतरेगी. खास बात यह है कि वर्ल्डकप-1992 में इंग्लैंड की टीम फाइनल तक पहुंची थी. फाइनल में पाकिस्तान से हारकर उसे खिताब गंवाना पड़ा था. इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने ट्विटर हैंडल पर ड्रेस की फोटो जारी की. इसमें टीम के खिलाड़ियों को ब्लू ड्रेस पहले दिखाया गया था. ट्वीट में पूछा गया था-हमारी क्रिकेट वर्ल्डकप की किट कैसी है. इसके जवाब में कई लोगों की प्रतिक्रियाएं आईं.
पत्नियों के साथ नहीं रह सकेंगे पाकिस्तानी क्रिकेटर, इस खिलाड़ी को मिली छूट
Howis our #CWC19 kit?@NBCricket pic.twitter.com/rUpIcyKeIa
— England Cricket (@englandcricket) May 21, 2019
Close Enough pic.twitter.com/bCY5Jmuyp2
— Jon Snow (@Gujju_Jon) May 21, 2019
Awful
— Andrew Cox (@andycox1402) May 21, 2019
Perfectly acceptable - if the World Cup was taking place in the 1990s.
— tommy c (@chipswilts) May 21, 2019
Men in blue we only @BCCI #INDIATEAM pic.twitter.com/h1Ug4PLZv5
— RAGURAMAN (@Rockersragu07) May 21, 2019
Looks more like an India kit than an England one
— Rich (@RichJBlake) May 21, 2019
Current kit used for bilateral against Pakistan was far better than this. Looks more of an Indian kit than England. Thumbs down. Resembles the Color of New South Wales blue.
— Prateek Pavani (@ImPrateek21) May 21, 2019
ज्यादातर फैंस ने अपनी राय देते हुए इसे खारिज कर दिया. कई लोगों ने इसे खराब करार दिया तो कुछ यह पूछने से नहीं चूके कि क्या इसे तैयार करते हुए टीम इंडिया (Team India)की ड्रेस से प्रेरणा ली गई है. एक ने कहा कि यह टीम इंडिया की ड्रेस जैसी है. एक फैन ने लिखा-यह ड्रेस तब स्वीकार करने लायक होती यदि वर्ल्डकप 1990 के दशक में आयोजित हो रहा होता. हालांकि कुछ फैन ऐसे भी थे जिन्होंने ड्रेस को लेकर पॉजिटिव कमेंट किए. इंग्लैंड के टेस्ट तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ( Stuart Broad) ने लिखा, 'वर्ल्डकप को अपने नाम करने के लिए शानदार किट.'
वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा बोले, विराट कोहती इंसान नहीं हैं, वे तो ..
गौरतलब है कि इंग्लैंड की टीम (England Team) अब तक वर्ल्डकप नहीं जीत सकी है. इस बार वर्ल्डकप का आयोजन इंग्लैंड और वेल्स में हो रहा है. इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम को वर्ल्डकप खिताब का मजबूत दावेदार माना जा रहा है. इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया को भी खिताब के दावेदारों में शुमार किया जा रहा है.
वीडियो: मैडम तुसाद म्यूजियम में विराट कोहली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं