विज्ञापन
This Article is From May 30, 2022

विश्व विजेता कप्तान डैरेन सैमी को पाकिस्तान ने 'सितारा-ए-इम्तियाज़' के खिताब से नवाजा

वेस्टइंडीज टीम (West Indies Cricket) को साल 2016 का टी-20 वर्ल्ड कप जीताने वाले कप्तान डैरेन सैमी (Daren Sammy) को पाकिस्तानी सरकार ने 'सितारा-ए-इम्तियाज़' के खिताब से नवाजा है.

विश्व विजेता कप्तान डैरेन सैमी को पाकिस्तान ने 'सितारा-ए-इम्तियाज़' के खिताब से नवाजा
डैरेन सैमी को पाकिस्तान ने 'सितारा-ए-इम्तियाज़' के खिताब से नवाजा

वेस्टइंडीज टीम (West Indies Cricket) को साल 2016 का टी-20 वर्ल्ड कप जीताने वाले कप्तान डैरेन सैमी (Daren Sammy) को पाकिस्तानी सरकार ने 'सितारा-ए-इम्तियाज़' के खिताब से नवाजा है. सैमी ने सोशल मीडिया पर अवार्ड लेते हुए इसकी तस्वीर शेयर की है. बता दें कि यह खिताब पाकिस्तान सरकार द्वारा साहित्य, कला, खेल, चिकित्सा या विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के एवज में प्रदान की जाती है. दरअसल सैमी हाल के समय में पाकिस्तानी क्रिकेट के साथ जुड़े हैं. पीएसएल में वो पेशावर जाल्मी के कोच और कप्तान भी रहे थे. सैमी ने पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी को लेकर अपनी ओर से काफी प्रयास भी किए थे.इस कारण सैमी को 'सितारा-ए-इम्तियाज़' के खिताब से नवाजा गया है. 

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

अवार्ड लेने के बाद सैमी ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की और लिखा, 'Sitara-I-Pakistan award, सचमुच मेरे लिए गर्व का पल'. वहीं, इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ने लिखा, 'क्रिकेट ने मुझको  पूरी दुनिया का सैर कराया, जिससे मुझे कुछ अद्भुत जगहों पर देखने और खेलने में मदद मिली. पाकिस्तान निश्चित रूप से इन जगहों में से एक है. एक ऐसी जगह जो मुझे हमेशा घर जैसा महसूस कराती है. पाकिस्तान की सरकार और लोगों से यह प्रतिष्ठित पुरस्कार (सितारा-ए-पाकिस्तान) प्राप्त करना सम्मान की बात है.' बता दें कि पाकिस्ताम में सितारा-ए-इम्तियाज़, नागरिक या सैन्य कर्मी को दिया जाने वाला तीसरा सबसे बड़ा सम्मान है.

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान Daren Sammy ने अपने करियर में 38टेसट, 126 वनडे और 68 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में सैमी ने 1323 रन बनाए थे जिसमें एक शतक भी शामिल रहा है. वनडे में सैमी के नाम 9 अर्धशतक शामिल रहे . टी-20 इंटरनेशनल में सैमी ने 587 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए सैमी एक बेहतरीन ऑलराउंडर रहे हैं. वनडे में 81, टेस्ट में 84 और टी-20 इंटरनेशनल में 44 विकेट अपने नाम करने का कमाल इस खिलाड़ी ने कर दिखाया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com