
बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली करेंगे ये कारनामा
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज़ का आग़ाज़ 4 दिसंबर से होने जा रहा है. इससे पहले विराट कोहली जमकर अभ्यास कर रहे हैं जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं. जो कि खुद स्टार भारतीय गेंदबाज़ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. कोहली की तैयारियां देखकर लग रहा है कि किंग का 72वां शतक जल्द ही आने वाला है. इससे पहले आपको बता दें कि कोहली ने अपना 70वां शतक भी बांग्लादेश के खिलाफ ही साल 2019 में लगाया था. जिसके करीब 3 साल के बाद इसी साल अगस्त में विराट ने एशिया कप के दौरान अपना 71 शतक लगाया था. बता दें कि विराट कोहली दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटर हैं.
यह भी पढ़ें
15 साल में एकदम बदल गया 'उतरन' की 'इच्छा' का लुक, टीना दत्ता का ट्रांसफॉर्मेशन देख हर कोई है हैरान
ईशा अंबानी पति आनंद पीरामल के साथ पहुंचीं जैसलमेर, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी में होंगी शामिल
सिद्धार्थ मल्होत्रा की मॉम से फोटोग्राफर ने पूछा कियारा के बहू बनने पर रिएक्शन तो कुछ यूं आया जवाब
हाल ही में टी 20 विश्व कप में कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में ज़बरदस्त पारी खेलकर भारत को एतिहासिक जीत दिलाई थी. विराट ने पाक के खिलाफ 53 गेंद में 82 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. इस मैच में भारतीय टीम लगभग पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला हार ही गई थी कि इसी विराट कोहली की उस पारी ने भारत को शानदार जीत दिलवाई.
भारत और बांग्लादेश के बीच के पहला वनडे मैच 4 दिसंबर , दूसरा वनडे 7 दिसंबर और तीसरा वनडे मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा.