विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2013

हरभजन का सामना करना बहुत मुश्किल होगा : क्लार्क

चेन्नई: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने गुरुवार को स्वीकार किया कि भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय गेंदबाजों में ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का सामना करना सबसे मुश्किल होगा। क्लार्क ने हरभजन को बधाई भी दी जो कल 100 टेस्ट मैच खेलने की उपलब्धि हासिल करेंगे।

क्लार्क ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘यह (00 टेस्ट मैच खेलना) हरभजन के लिये बहुत बड़ी उपलब्धि है। ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से मैं उन्हें बधाई देता हूं। यह बहुत खास उपलब्धि है। सभी भारतीय गेंदबाजों में उनका सामना करना बहुत मुश्किल है लेकिन टेस्ट जीतने के लिये हमारी अपनी योजनाएं हैं।’’

हरभजन की जमकर तारीफ करते हुए क्लार्क ने कहा कि उनके इस अनुभवी ऑफ स्पिनर के साथ हमेशा अच्छे संबंध रहे। उन्होंने कहा, ‘‘वह लाजवाब खिलाड़ी है। मेरे हमेशा हरभजन के साथ अच्छे संबंध रहे। मैंने मैदान पर चुनौतियों का सामना किया है क्योंकि वह बहुत अच्छा गेंदबाज है। उसने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ टेस्ट मैच खेले हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि यह टेस्ट मैच भी अलग साबित नहीं होगा।’’

हरभजन ने अब तक 99 टेस्ट मैचों में 32.27 की औसत से 408 विकेट लिए हैं। वह भले ही पिछले कुछ समय से खराब दौर से गुजर रहे हैं लेकिन भारत की तरफ से उन्होंने कई बार करिश्माई प्रदर्शन किया है। उन्होंने 2001 की मशहूर सीरीज में तीन मैच में 32 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को तहस नहस कर दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, ऑस्ट्रेलिया, भारत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट सीरीज 2013, माइकल क्लार्क, हरभजन सिंह, Harbhajan Singh, Michael Clarke, India, Australia, India Australia Cricket Series 2013
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com