विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2015

रिबेल क्रिकेट लीग को इनकार करना मुश्किल होगा : डेविड वॉर्नर

रिबेल क्रिकेट लीग को इनकार करना मुश्किल होगा : डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के तूफ़ानी क्रिकेटर डेविड वॉर्नर के मुताबिक रिबेल क्रिकेट लीग के ऑफर को इनकार करना मुश्किल होगा। रिबेल क्रिकेट लीग से वॉर्नर का इशारा जी-समूह के मालिक सुभाष चंद्रा की क्रिकेट लीग की ओर है।

जी समूह ने पहले पहल भारत में आईपीएल से भी पहले इंडियन क्रिकेट लीग का आयोजन किया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के आईपीएल शुरू किए जाने के बाद आईसीएल फ्लॉप होकर बंद हो गया, लेकिन एक बार फिर सुभाष चंद्रा क्रिकेट लीग को शुरू करने की तैयारियों में जुटे हैं। इसके लिए डेविड वॉर्नर, माइकल क्लॉर्क जैसे दुनिया के जोरदार क्रिकेटरों को भारी-भरकम रकम पर अनुबंधित करने की तैयारी की जा रही है।

डेविड वॉर्नर ने क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो को कहा है, "मैं तो अभी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से अनुबंधित हूं। मैं ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलना चाहता हूं। मुझे राष्ट्रीय टीम से खेलने से प्यार है, लेकिन ये लोग जितनी बड़ी रकम का ऑफ़र दे रहे हैं, उसे इनकार करना किसी भी खिलाड़ी के लिए मुश्किल होगा।"

ऑस्ट्रेलियाई अख़बार सिडनी मार्निंग हेराल्ड की ख़बरों के मुताबिक वॉर्नर को 10 साल के लिए करीब 5 करोड़ डॉलर (करीब 315 करोड़ रुपये) के अनुबंध की पेशकश की गई है। डेविड वॉर्नर ने कहा, "अगर कोई खिलाड़ी ये कहता है कि वह पैसे के लिए नहीं खेलता है, तो वह मजाक कर रहा है, क्योंकि किसी भी खिलाड़ी को ऐसा ऑफ़र मिलेगा, तो वह हमेशा स्वीकार करेगा।"

वॉर्नर ने ये भी स्वीकार किया कि रिबेल क्रिकेट लीग का असर मौजूदा टेस्ट क्रिकेट पर भी पड़ेगा। वैसे वॉर्नर ने ये भी साफ किया है कि जब तक टेस्ट क्रिकेट चलेगा, वे ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम से खेलना पसंद करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेविड वॉर्नर, रिबेल क्रिकेट लीग, माइकल क्लार्क, David Warner, Rebel Cricket League, Michael Clarke